केरल में कोरोना के 24 घंटे में 8500 से अधिक केस, 71 और मरीजों की संक्रमण से मौत
[ad_1]

केरल में दैनिक कोरोना के मामले अन्य राज्यों के मुकाबले अब भी अधिक हैं. (फाइल फोटो)
Kerala Coronavirus News: केरल में कोविड-19 के 8,538 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,06,125 हो गई है.
तिरुवनंतपुरम. केरल में रविवार को कोविड-19 के 8,538 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,06,125 हो गई है. राज्य में गत 24 घंटे के दौरान महामारी से 71 और मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 28,592 संक्रमितों की जान जा चुकी है. इसमें संक्रमण से पहले हुई 292 अतिरिक्त मौतें भी शामिल हैं. राज्य की स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11,366 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,08,775 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 77,363 हैं, जिसमें से करीब 9 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link