राष्ट्रीय

मेघालय उपचुनाव में महिला शक्ति का जलवा, 3 विधानसभा सीटों पर पुरुष मतदाता से ज्यादा तादाद

[ad_1]

शिलांग. मेघालय में 30 अक्टूबर को तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Meghalaya Bypolls) में सभी सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों से अधिक है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. तीन विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. मावरिंगकेंग से विधायक डेविड ए नोंग्रुम, राजाबाला के विधायक डॉ आजाद जमन और मावफलांग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक एस के सुन का निधन हो चुका है.

नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार, मावरिंगकनेंग में 60 मतदान केंद्र हैं और कुल 36,751 मतदाता हैं. इनमें 18,986 महिला और 17,765 पुरुष मतदाता शामिल हैं. मावफलांग निर्वाचन क्षेत्र में कुल 33,194 मतदाता तथा 50 मतदान केंद्र हैं. इनमें 17,475 महिला और 15,719 पुरुष मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें- वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने पर लाल किले पर फहराया जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा झंडा

सीएपीएफ की दो अतिरिक्त कंपनियां तैनात करने की मांग
राजाबाला निर्वाचन क्षेत्र में 58 मतदान केंद्र हैं और कुल 32,750 मतदाता हैं. यहां महिला मतदाताओं की संख्या 16,645 और पुरुषों की तादाद 16,105 है.

मेघालय के मुख्य चुनाव अधिकारी एफआर खरकोंगोर ने कहा कि राज्य ने उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की दो अतिरिक्त कंपनियों की मांग की है.

https://www.youtube.com/watch?v=-yb7CIKE_0Y

खासी जयंतिया हिल्स क्षेत्र की दो सीटों और गारो हिल्स क्षेत्र की राजाबाला सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव है और मतगणना 2 नवंबर को होगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *