नैनीताल में बढ़ते सब्जियों के दाम, टमाटर ने सेब को भी पछाड़ा
[ad_1]
दोगुने भाव पर बिक रहा टमाटर
करीब 10 दिन पहले जो टमाटर 40 ₹ प्रति किलो के भाव पर बिक रहा था वह आज दो गुने भाव में बिक रहा है.
महंगाई डायन खाए जात है. 2010 में आई पीपली लाइव मूवी का यह गाना आज सब्जियों को लेकर सही साबित हो रहा है. नैनीताल में सब्जियां काफी उंचे दामों में मिल रही हैं. सब्जी तो लगभग खाने के लिए हर रोज ही चाहिए. यह लोगों की बुनियादी जरूरत हैं.
नवरात्री का त्यौहार चल रहा है, ऐसे में महंगाई नैनीताल में लोगों की जेब ढीली कर रही है. इस बार सब्जियां फिर से आसमान छू रही हैं. करीब 10 दिन पहले जो टमाटर 40 ₹ प्रति किलो के भाव पर बिक रहा था वह आज दो गुने भाव में बिक रहा है. इसके साथ ही बाकी सब्जियां जैसे प्याज बीन्स, शिमला मिर्च, गोभी, तोरई भी महंगाई की दौड़ में शामिल है. जहां टमाटर के दाम इतने महंगे हो रहे हैं वहीं सेब इनके मुकाबले कम दामों में दुकानों में मिल रहे हैं. रोज के कमाने और खाने वाले लोगों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link