राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर शख्स से हड़पे 3.46 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

नागपुर: न्यूजीलैंड की एक निर्माण कंपनी में नौकरी दिलाने का वादा करके तीन लोगों ने 27 साल के एक युवक के साथ कथित रूप से 3.46 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने शनिवार को यह जानकारी दी.

बेलतरोड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित गौतम रॉय ने नौकरी की जानकारी वाले एक पोर्टल पर अपना विवरण डाला था जिसके बाद रामसे बेन नामक व्यक्ति ने उसे फोन किया.

उन्होंने कहा, ‘बेन ने वीजा और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर रॉय को दो लोगों से मिलवाया जिनकी पहचान वाजिहा जानकी ब्राइड और एलिजाबेथ हल्लाम के तौर पर हुई है. उन्होंने रॉय से प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर एक बैंक खाते में 3.46 लाख रुपये डलवाये. रॉय को जब धोखाधड़ी का शक हुआ तो उसने 28 अक्टूबर को पुलिस से संपर्क किया.’

यह भी पढ़ें- नवाब मलिक की बेटी नीलोफर का ओपन लेटर, कहा- ‘मुझे पेडलर की पत्नी कहा गया, बच्चों ने अपने दोस्त खो दिए’

यह भी पढ़ें- Mumbai Fire: मुंबई की रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस मामले में किसी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं. पुलिस इस बात की तलाश कर रही है कि शहर में ऐसे कितने नेटवर्क काम कर रहे हैं जो इस रह नौकरी ने नाम पर ठगी कर रहे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk