राष्ट्रीय

झारखंड के इस पंचायत में मुर्दे भी करते हैं शौचालय का इस्‍तेमाल! जानें स्‍वच्‍छ भारत मिशन में लूट की पूरी कहानी

[ad_1]

चंदन कुमार कश्‍यप

गढ़वा. किसी गांव को खुले में शौच से मुक्‍त (Open Defecation Free-ODF) घोषित करने की कितनी हड़बड़ाहट होती है, इसका अंदाजा आप गढ़वा जिले के रंका के चुटिया पंचायत के कई गांवों में शौचालय निर्माण की स्थिति को देखकर लगा सकते हैं. यहां कागजों पर ही शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया गया. धरातल पर शायद ही किसी शौचालय का काम पूरा हुआ हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण को लेकर सभी राज्‍यों को शौचालय निर्माण का निर्देश दिया गया है. राज्य सरकारें भी इसे लेकर गंभीर हैं. झारखंड में अधिकारी इसे लेकर कागजों पर ही तो गंभीर दिखते हैं. जमीन पर उनकी लापरवाही स्‍पष्‍ट तौर पर देखी जा सकती है. उनकी लापरवाही को तस्‍वीरें खुद बयां कर रही हैं.

रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत के ज्यादातर गांव की कमोबेश यही स्थिति है. शौचालय निर्माण की बात जाए तो कहीं इसका ढांचा खड़ा किया गया है तो कहीं सिर्फ कागजों पर ही शौचालय का निर्माण हो गया है, जबकि टॉयलेट का कहीं नामोनिशान तक नहीं है. मामले को लेकर ग्रामीण बेनी प्रसाद गुप्ता, छठु विश्वकर्मा, सावित्री देवी, सुनेश्वर सिंह, रामचंद्र राम, रामानंद विश्वकर्मा आदि बताते हैं कि शौचालय निर्माण का पैसा उन्हें सुनने को तो जरूर मिला, लेकिन शौचालय बने बिना ही पैसो की निकासी हो गई. इसके कारण वे आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. हद तो यह है कि मृतकों के नाम पर शौचालय बनाने के लिए भी बिचौलियों ने पैसे निकाल लिए.

Investors’ Meet: झारखंड में महज 1 रुपये में मिलेगी 25 एकड़ जमीन, जानें क्‍या है सरकार की योजना 

रंका अनुमंडल के एसडीएम रामनारायण सिंह का कहना है कि इसकी जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है. इसे लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पत्राचार कर मामले से अवगत कराया गया है. जहां सोच वहां शौचालय की जगह झारखंड के रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत में जहां शौचालय वहां भ्रष्टाचार की कहावत चरितार्थ होती दिखती है. शौचालय की आस लगाए लोगों की मुराद कब पूरी होगी यह तो वक्‍त ही बताएगा. फिलहाल सबकी नजरें अधिकारियों पर टिकी हैं कि वे इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *