दिनहाटा: बंगाल की इस सीट पर TMC ने सिर्फ BJP को हराया नहीं…’इतिहास रचा’
[ad_1]
Dinhata Bypolls Results: विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उपचुनाव में भी TMC की जीत की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन दिनहाटा सीट के नतीजे लोगों का आश्चर्य में डाल दिया है. इस सीट पर तृणमूल उम्मीदवार उद्यान गुहा ने करीब 1 लाख 65 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. दिलचस्प बात ये हैं कि इस सीट पर बीजेपी के वोटर माने जाने वाले राजबंशी समुदाय की अच्छीखासी तादाद है. यही वो जगह है जहां से माना जाता है कि बीजेपी ने बंगाल में अपनी पैठ बनानी शुरू की थी. दिनहाटा कूच बिहार लोकसभा सीट का हिस्सा है. इस वक्त देश के गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक कूच बिहार सीट से चुनाव जीते थे.
[ad_2]
Source link