चीन को भारतीय सेना का जवाब! लद्दाख में 14000 फीट की ऊंचाई और -20 डिग्री पर एयर ड्रॉप ड्रिल
[ad_1]
Ladakh Army Airborne Drill: भारतीय सैनिकों को 14 हजार फीट की ऊंचाई पर एयर ड्रॉप किया गया. ये अभ्यास इसलिए भी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि जहां इन सैनिकों को ड्रॉप किया गया वहाँ तापमान -20 डिग्री के क़रीब था. उन इलाक़ों पर विमानों के ज़रिए इन सैनिको को एयर ड्रॉप किया गया और जो जगह तय की गई थी सटीक उसी जगह सेना के जवान अपने पूरे बैटल लोड के साथ सफलतापूर्वक उतरे. भारतीय वायुसेना के सी-130 और एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के जरिए सैनिकों के साथ, खास व्हिकल और मिसाइल डिटेचमेंट को पांच अलग अलग माउंटेन बेस पर ड्रॉप किया गया.
[ad_2]
Source link