राष्ट्रीय

Indian Railway news: आईआरसीटीसी देशभर में करेगा अब बसों में बुकिंग, जानें कैसे करें बुकिंग

[ad_1]

ट्रायल सफल होने के बाद सुविधा पूरी तरह शुरू कर दी गई है.

ट्रायल सफल होने के बाद सुविधा पूरी तरह शुरू कर दी गई है.

Indian Railway Catering and Tourism Corporation ट्रेन, फ्लाइट के बाद अब बस के टिकट भी बुक करेगा. लंबे समय के ट्रायल के बाद इसकी पूरी तरह से शुरुआत सोमवार से कर दी गई है. आईआरसीटीसी से बस का टिकट बुक कराने में किसी भी तरह का अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लिया जाएगा.

नई दिल्‍ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) अब देश में बसों (bus) की बुकिंग भी करेगा. यात्री किसी भी शहर के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के रेल कनेक्‍ट एप (rail connect app) के जरिए आसानी से बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए यात्री से कोई भी अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लिया जाएगा. हालांकि यह सेवा ट्रायल के रूप में काफी पहले शुरू की गई थी, लेकिन सोमवार ट्रायल सफल होने के बाद पूरी तरह शुरू कर दी गई है.

आईआरसीटीसी अभी तक ट्रेन और फ्लाइट की बुकिंग कर रहा था, लेकिन यात्री को लास्‍ट माइल कनेक्‍टीविटी भी दी जाएगी. यानी फ्लाइट और ट्रेन के बाद अगर वो बस से जा रहा था, तो उसकी बुकिंग की सुविधा भी आईआरसीटीसी उपलब्‍ध कराएगा. इसके के लिए आईआरसीटीसी के साथ देशभर के करीब 50000 बस ऑपरेटर जुड़ चुके हैं जो 22 राज्‍यों और 3 यूटी में सुविधा यात्रियों को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाएंगे.

इन ऑपरेटरों में प्राइवेट ऑपरेट और राज्‍य सरकार की बसें शामिल हैं. आईआरसीटीसी के अनुसार नई सुविधा का ट्रायल कई माह पहले ही शुरू किया गया था. ट्रायल के दौरान रोजाना करीब 2000 से 2500 हजार यात्री आईआरसीटीसी रेल कनेक्‍ट एप के माध्‍यम से बुकिंग कर रहे हैं. ट्रायल सफल होने के बाद सोमवार को आईआरसीटीसी ने इसे विधिवत लांच कर दिया है. इसमें पैसेंजरों से किसी भी तरह का अतिरिक्‍त शुल्‍क नहीं लिया जाएगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *