राष्ट्रीय

Indian Railway News- पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों में रेलवे से जुड़े पीएम के ड्रीम प्रोजेक्‍ट 2024 तक होंगे पूरे

[ad_1]

गुवाहाटी. पूर्वोत्‍तर राज्‍यों की ज्‍यादातर राजधानियां 2024 से पहले रेल मार्ग से कनेक्‍ट हो जाएंगी. नेशनल कैपिटल कनेक्‍टीविटी प्रोजेक्‍ट के तहत सभी छह प्रोजेक्‍ट का काम शुरू हो चुका है, इनमें से पांच प्रोजेक्‍ट के काम को पूरा करने का समय तय कर दिया गया है. केवल एक प्रोजेक्‍ट 2026 तक पूरा होगा. यानी पूर्वोत्‍तर के राज्‍य रेल मार्ग से पूरे देश से जुड़ जाएंगे. यह प्रोजेक्‍ट प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में से एक हैं, पीएम ने इसको लेकर लालकिले से घोषणा भी कर चुके हैं.

ना‍र्दन फ्रंटियर रेलवे के जीएम अंशुल गुप्‍ता ने बताया कि पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों की राजधानियों को आपस में रेलमार्ग से जोड़ने के लिए कैपिटल कनेक्‍टीविटी प्रोजेक्‍ट का काम जोरों पर चल रहा है. नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता ने बताया कि नेशनल कैपिटल कनेक्टिविटी प्रेजेक्ट्स के तहत पूर्वोत्‍तर के राज्यों में 55 हजार करोड़ की लागत रेल नेटवर्क के लिए काम चल रहे हैं.

इन प्रोजेक्ट्स के तहत असम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश व मिजोरम राज्यों की राजधानियों को रेल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है. जिससे पूर्वोत्‍तर के सभी राज्‍य पूरे देश से रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. यहां के लोगों का आवागमन सुगम होगा. इस तरह इन राज्‍यों का विकास होगा. सामरिक दृष्टि से भी इस रेल नेटवर्क का फायदा सेना को पहुंचाने के लिए किया जा सकेगा. यहां पर बॉर्डर में सेना के लिए ट्रेनों के जरिए सामान पहुंचाना बेहद आसान हो जायेगा.

इंटरनेशनल कनेक्‍टीविटी पर भी काम

जीएम ने बताया कि पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों की आपस में कनेक्‍टीविटी के अलावा इंटरनेशनल कनेक्‍टीविटी पर भी काम किया जा रहा है. बंगलादेश बार्डर से तीन और नेपाल बार्डर से एक रेल नेटवर्क पर काम हो रहा है. अंतिम सर्वे पर काम हो रहा है. यह पूरा होने के बाद करीब 3 से 4 साल के अंदर नेटवर्क बन जाएगा.इसके अलावा भूटान बॉर्डर से फ्रेट के लिए भी कनेक्‍टीविटी बनाई जा रही है, जिससे माल की ढुलाई आसानी से भूटान और इंडिया के बीच की जा सके.

Tags: Indian railway, Ministry of Railways, Pm modi news



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk