राष्ट्रीय

Indian Railways News: NWR ने एक बार फिर रद्द की एक साथ 10 ट्रेनें, जानिये क्यों और देखें पूरी सूची

[ad_1]

NWR में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल पर कालाईग्राम-गुमानी हाट रेल खण्डों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है. (सांकेत‍िक फोटो)

NWR में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल पर कालाईग्राम-गुमानी हाट रेल खण्डों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है. (सांकेत‍िक फोटो)

Indian Railways News : उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railwa) ने अपने विभिन्न रेल खण्डों में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 10 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. वहीं 2 ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है. ये ट्रेनें 9 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों को रद्द रहेंगी. यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की पूरी सूची.

MOHD ASIF.

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railwa) में एक बार फिर से एक साथ अपनी 10 रेल सेवाएं रद्द (Trains canceled) कर दी हैं. ट्रेनों का यह रद्दीकरण 3 अक्टूबर से शुरू हुआ है और यह 9 अक्टूबर तक जारी रहेगा. इसके पीछे कारण NWR के विभिन्र रेल खण्डों पर चल रहा नॉन इंटरलाकिंग कार्य बताया जा रहा है. इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. NWR की ओर से 10 रेल सेवाओं को कैंसिल करने के साथ ही 2 रेल सेवाओं का मार्ग भी बदला जा रहा है. ऐसे यात्री जिन्होंने इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा रखा है उन्हें मैसेज के जरिए सूचित किया जा चुका है. रेलवे ने अपील भी है कि यात्री यात्रा करने से पहले एक बार रेलवे की साइट पर जाकर ट्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी ले लेंवे.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार रेलवे में इंटरलाकिंग का कार्य समय समय पर चलता रहता है. रेलवे की कोशिश रहती है कि जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाए ताकि रेलयात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। फिलहाल पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल पर कालाईग्राम-गुमानी हाट रेल खण्डों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहने वाला है. इसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवायें रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेंगी.

ये रेल सेवायें रद्द रहेंगी (प्रारम्भिक स्टेशन से)
01. गाड़ी संख्या 09709- उदयपुर सिटी-कामख्या स्पेशल दिनांक 04.10.21 को रद्द रहेगी.
02. गाड़ी संख्या 05910- लालगढ़-डिब्रुगढ़ स्पेशल दिनांक 04.10.21 को रद्द रहेगी.
03. गाड़ी संख्या 05623- भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल दिनांक 05.10.21 को रद्द रहेगी.
04. गाड़ी संख्या 05633- बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल दिनांक 06.10.21 को रद्द रहेगी.
05. गाड़ी संख्या 05909- डिब्रुगढ़-लालगढ़ स्पेशल दिनांक 06.10.21 को रद्द रहेगी.
06. गाड़ी संख्या 05632- गुवाहाटी-बाड़मेर स्पेशल दिनांक 07.10.21 को रद्द रहेगी.
07. गाड़ी संख्या 09710- कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल दिनांक 07.10.21 को रद्द रहेगी.
08. गाड़ी संख्या 05624- कामाख्या-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 08.10.21 को रद्द रहेगी.
09. गाड़ी संख्या 05634- गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल दिनांक 09.10.21 को रद्द रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 05631- बाडमेर-गुवाहाटी स्पेशल दिनांक 03.10.21 को रद्द की जा चुकी है.

इन रेल सेवाओं का मार्ग मार्ग बदला गया है
01. गाड़ी संख्या 05910- लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा दिनांक 05.10.21 को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी. यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया राणीनगर जलपाईगुडी-माथाभांगा-न्यू कोचबिहार होकर संचालित होगी.
02. गाड़ी संख्या 05634- गुवाहाटी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 02.10.21 को गुवाहाटी से प्रस्थान कर चुकी है. इस रेल सेवा को परिवर्तित मार्ग वाया सामुकतना रोड-अलीपुरद्वार-सिलीगुडी जं. होकर संचालित किया गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk