राष्ट्रीय

IRCTC का शानदार होलीडे ऑफर, बच्चों के साथ सैर पर जाएं हरिद्वार और मसूरी, जानें डिटेल

[ad_1]

Rail Tour Package: कोरोना महामारी के चलते अगर आप लंबे समय से घर से बाहर कहीं नहीं जा पाए हैं और अब सर्दियों में कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.

सर्दियों में ज्यादातर लोग पहाड़ों पर बिछी सफेद चांदनी के रूप में बर्फ का लुत्फ उठाना चाहते हैं. अगर आप भी दिसंबर के लिए कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो आपके लिए IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज (IRCTC Tour Package) में आप छुक-छुक करती रेलगाड़ी (Bhartiya Rail) के सफर का आनंद लेते हुए हरिद्वार, मसूरी और चंड़ीगढ़ की सैर कर सरकते हैं.

हरिद्वार में गंगा (Haridwar) में डुबकी लगाकर खुद को पवित्र करें और फिर मसूरी की चोटियों पर बर्फ के गोले उछालने का आनंद उठाए. इन सबके बाद चंडीगढ़ का रॉक गार्डन और मीलों में फैली खूबसूरत सुखना झील आपका इंतजार करती मिलेगी.

क्या है टूर पैकेज
आईआरसीटी का हरिद्वार-मसूरी का यह टूर पैकेज (Haridwar Mussorie Tour Package) मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के यात्रियों के लिए है. आपका टूर भोपाल रेलवे स्टेशन से रात के 12 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा. पूरी रात यात्रा के बाद आप अगले दिन दो पौने चार बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे. यहां शानदार होटल में कुछ देर आराम करें. फ्रेश आदि होने के बाद आपको चंडीगढ़ के टूरिस्ट स्पॉट सुखना लेक, रॉक गार्डन की सैर कराई जाएगी.

LED बल्बों से बढ़ाए कमाई की चमक, कम पूंजी में करें ज्यादा मुनाफा वाला कारोबार

चंडीगढ़ में एक रात के विश्राम के बाद आपकी ट्रेन हरिद्वार के लिए रवाना होगी. हरिद्वार पहुंचकर यहां आप हर की पौड़ी पर पवित्र गंगा में स्नान करें और गंगा दर्शन के पुण्य के भागीदार बनें. रात्रि में होटल में विश्राम के बाद अगली सुबह यात्री मंसा देवी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. यहां के बाद अब की यात्रा मसूरी की ओर कूच करेगी.

मसूरी में रात के आराम के बाद आपको अगली सुबह पहाड़ों की रानी मसूरी की सैर कराई जाएगी. पूरा दिन मसूरी की वादियों का लुत्फ उठाएं. सहस्त्रधारा में स्नान करें और कई अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करें. रात में आराम के बाद अगली सुबह आपकी ट्रेन वापसी के लिए चंडीगढ़ के लिए निकलेगी. शाम को चंडीगढ़ पहुंचकर यहां आप शॉपिंग कर सकते हैं. चंडीगढ़ में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन आपकी रवानगी भोपाल के लिए होगी.

Indian Railways: आरपीएफ करेगा सिग्नेचर ट्रांसफर, ट्रेन सुरक्षा होगी पुख्ता

इस तरह आप घूमते-फिरते अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं.

कितने रुपये का है ये टूर पैकेज (Tour Package Price)
भोपाल से चंडीगढ़, हरिद्वार, मसूरी की यात्रा का यह टूर 7 दिन और 6 रात का होगा. इसके लिए आपको 18,900 रुपये खर्च करने होंगे. इस टूर में भारतीय रेलवे की तरफ से होटल में ठरहने का इंतजाम, दर्शनीय स्थलों के लिए गाड़ी और आपके नाश्ते तथा दिन के खाने की व्यवस्था की जाएगी.

इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी आप आईआरटीसीटी की वेबसाइट www.irctctourism.com से हासिल कर सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *