जम्मू कश्मीरः राजौरी में सेना ने आतंकवादियों को घेरा, दोनों ओर से गोलीबारी जारी
[ad_1]
सांकेतिक फोटो…
Jammu Kashmir News: नियंत्रण रेखा से सटे जिला पुंछ और राजौरी में पाक परस्त आतंकवादियों की तलाश पिछले 27 दिनों से जारी है. पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में घने जंगलों में छिपे इन आतंकवादियों के खिलाफ यह अब तक का सबसे लंबा ऑपरेशन है. दीवाली के दिन सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली कि पुंछ में छिपे आतंकवादियों को शोपियां में देखा गया.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Jammu kashmir Rajouri Encounter) शुरू हो गई है. दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है. वहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना ने राजौरी-थन्नामंडी मुख्य मार्ग को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया है. दरअसल, शनिवार दोपहर में स्थानीय लोगों ने पुलिस (Jammu Kashmir Police) और सेना (Indian Army) को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.
नियंत्रण रेखा से सटे जिला पुंछ और राजौरी में पाक परस्त आतंकवादियों की तलाश पिछले 27 दिनों से जारी है. पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में घने जंगलों में छिपे इन आतंकवादियों के खिलाफ यह अब तक का सबसे लंबा ऑपरेशन है. दीवाली के दिन सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली कि पुंछ में छिपे आतंकवादियों को शोपियां में देखा गया.
इस बीच पुंछ जिले के सुरनकोट, मेंढर और राजौरी जिले के थन्नामंडी में जारी आतंकियों के खिलाफ आप्रेशन का आज 27वां दिन है. 11 अक्टूबर को सुरनकोट जंगल में और 14 अक्टूबर को मेंढर जंगल में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) सहित नौ सैनिक शहीद हुए थे. सेना ने इस अभियान को आधिकारिक तौर पर खत्म करने की घोषणा नहीं की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link