Jharkhand Assembly Winter Session: विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, एंटी मॉब लिंचिंग बिल पेश करेगी सरकार
[ad_1]
रांची. झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. 16 दिसंबर से शुरू होने वाला विंटर सेशन 22 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान एक तरफ जहां विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी योजना बना रखी है, वहीं हेमंत सोरेन की सरकार इस सत्र में आधा दर्जन विधेयक विधानसभा में पेश कर सकती है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण एंटी मॉब लिंचिंग बिल है. विधेयक पर विपक्ष के साथ ही प्रदेश और देश की जनता की निगाहें टिकी हैं. मीडिया में इस विधेयक को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि हेमंत सोरेन की सरकार इस विधेयक में क्या-क्या प्रावधान करती है.
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश के तहत विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी. इसके अलावा विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों और विधानसभा के अफसरों के साथ भी बैठक कर सदन की कार्यवाही की तैयारियों का जायजा लिया गया. इस बार के शीतकालीन सत्र में 5 कार्यदिवस होंगे. इस दौरान हेमंत सोरेन की सरकार बहुचर्चित एंटी मॉब लिंचिंग बिल सदन में पेश कर सकती है. इस विधेयक का मसौदा पहले ही तैयार कर लिया गया है. झारखंड से पहले पश्चिम बंगाल सरकार मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बना चुकी है.
विपक्ष की रणनीति
विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार हो सकता है. दरअसल, विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. पंचायत चुनाव, जेपीएससी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप, नियुक्ति नियमावली, भाषा विवाद जैसे कई गंभीर मुद्दे हैं, जिसे मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा सदन में उठा सकती है. साथ ही सरकार से इन सब मसलों पर जवाब भी मांगा जा सकता है. इस सत्र में विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित करने का मुद्दा भी छाया रह सकता है. BJP इस मुद्दे को लेकर शुरुआत से ही हमलावर रही है.
आपके शहर से (रांची)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link