Jobs in Uttarakhand : सहकारी बैंकों में भर्ती का रास्ता खुला, जानिए कैसे मिलेगी नौकरी
[ad_1]
देहरादून. सहकारिता विभाग में वर्ग चार के खाली पड़े पदों पर भर्तियों का रास्ता अब खुल गया है. ज़िला सहकारी बैंकों में 428 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी. प्रक्रिया काफी आगे बढ़ भी गई थी, लेकिन बीच में ही इन नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई थी. अब नियुक्तियों की प्रक्रिया सरकार ने खोलते हुए निर्देश जारी कर दिए हैं कि कैसे और किस आधार पर ये नियुक्तियां की जाएंगी. उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ धनसिंह रावत की अगुवाई में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और निबन्धक आलोक कुमार पांडेय ने सभी ज़िला सहकारी बैंकों के चेयरमैन और महाप्रबंधकों की मौजूदगी में ये फैसले किए.
राज्य सरकार के इस आदेश के बाद राज्य के 10 ज़िला सहकारी बैंकों की वर्ग चार की नियुक्ति की प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो जाएगी. इस तरह की खबर देते हुए एक समाचार पत्र की रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार ने निर्देश दिए, ज़िला सहकारी बैंकों का बोर्ड पारदर्शिता और मैरिट के आधार पर खाली पड़े पदों पर भर्ती कराए. जहां तक से यह भर्तियां रुकी हुई थीं, वहीं से आगे बढ़ाई जाने के निर्देश दिए गए हैं.
दीक्षांत समारोह में भी पहुंचे धन सिंह
हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. यूनिवर्सिटी के इस चौथे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जिसमें 1000 से ज़्यादा छात्रों को एमबीबीएस और अन्य कोर्स पूरे करने पर डिग्रियां दी गईं. इस कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत भी पहुंचे. सोमवार को हुए इस आयोजन में तीन वरिष्ठ प्रोफेसरों डॉ. जेएस तितलिया, डॉ. जेके शर्मा और एबी पंत को मानद डॉक्टरेट से भी सम्मानित किया गया.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bank Job, Government jobs, Jobs news, Uttarakhand news
[ad_2]
Source link