Kerala Corona Case: केरल में दूसरे दिन भी 8 हजार से ज्यादा कोरोना केस, बढ़ी चिंता
[ad_1]
![राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,233 नए मामले सामने आए. (फाइल फोटो) राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,233 नए मामले सामने आए. (फाइल फोटो)](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assests/images/placeholder.jpg?impolicy=website&width=509)
राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,233 नए मामले सामने आए. (फाइल फोटो)
Kerala Corona case updates: स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 79,100 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. रिकवरी के मामले में भी राज्य का प्रदर्शन ठीक कहा जाएगा. 24 घंटे में 6,723 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.
नई दिल्ली. कोरोना केस के मामले में केरल की स्थिति पहले सुधरती हुई नजर आ रही है, हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में राज्य की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. राज्य में लगातार दूसरे दिन 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,445 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान संक्रमण से 93 लोगों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 79,100 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. रिकवरी के मामले में भी राज्य का प्रदर्शन ठीक कहा जाएगा. 24 घंटे में 6,723 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को केरल में कोरोना वायरस (Corona virus) के 8,538 नए मामले सामने आए थे. वहीं 71 ऐसे लोग रहे जिन्होंने इस महामारी के आगे अपना दम तोड़(71 death) दिया था. राहत की बात ये है कि केरल ने अभी भी अपनी टेस्टिंग कम नहीं की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link