Kolkata Municipal Corporation Election 2021 की तारीखों का चुनाव आयोग ने किया ऐलान, यहां जानें सब कुछ
[ad_1]
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम ( Kolkata municipal corporation KMC Election 2021) चुनाव के लिए 19 दिसंबर को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC)की ओर से गुरुवार को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, 144 वार्ड में 21 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयुक्त सौरव दास ने कहा, ‘ केएमसी चुनाव के लिए 19 दिसंबर को मतदान होगा और 21 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. हमने अधिसूचना जारी कर दी है.’
आयोग का फैसला ऐसे वक्त आया है जब कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल में एक चरण में नगर निकाय चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश देने की भाजपा की याचिका पर 29 नवंबर को सुनवाई करेगा. भारतीय जनता पार्टी के वकील ने अदालत से इस मामले की तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध करते हुए दावा किया था कि राज्य सरकार कोलकाता और हावड़ा नगर निगमों के चुनाव कराने पर विचार कर रही है. राज्य सरकार के वकीलों ने भी अनुरोध किया कि इस मामले की सुनवाई यथाशीघ्र की जाए.
चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जज जस्टिस आर. भारद्वाज की खंडपीठ ने कहा कि वह अगले सोमवार को याचिका पर सुनवाई करेगी. SEC ने एक हलफनामे में अदालत से कहा था कि वह कोलकाता और हावड़ा नगर निगमों का चुनाव पहले कराना चाहता है क्योंकि इन दोनों शहरों में कोविड-19 टीकों की पूर्ण खुराक ले चुके लोगों की संख्या अधिक है.
यह भी पढ़ें: Birthday : क्या नेताजी सुभाष बोस के घर अंग्रेजों के जासूस थे साहित्यकार नीरद चौधरी
SEC ने दिया था यह जवाब
SEC ने कहा कि राज्य में अन्य नगर निकायों के चुनाव बाद में विभिन्न चरणों में कराये जाएंगे. हालांकि, याचिकाकर्ता, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी ने SEC और राज्य सरकार को सभी नगर निकायों का चुनाव, जहां कहीं होना है, एक साथ कराने के लिए निर्देश देने का अदालत से अनुरोध किया है.
याचिका में दावा किया गया था कि कोलकाता नगर निगम सहित एक सौ से ज्यादा निगम निकायों के चुनाव हावड़ा से भी कहीं ज्यादा समय से नहीं हुए हैं. इन निकायों के चुनाव अप्रैल-मई 2020 में होने थे लेकिन कोविड-19 महामारी के प्रसार की वजह से इन्हें टाल दिया गया था. इन नगर पालिकाओं और निगर निगमों का संचालन इस समय राज्य सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासकों का बोर्ड कर रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BJP, Kolkata, TMC, West bengal
[ad_2]
Source link