उत्तराखंड

देहरादून के लोगों की खुशियों में मिठास घोल रही ‘कुमार स्वीट शॉप’

देहरादून। भारतीय संस्कृति में त्योहार, विवाह समारोह या फिर कुछ भी खुशी का पल हो, तो ऐसे में मिठाई घर पर न आए यह तो हो ही नहीं सकता। खुशी के मौके पर मिठाइयां जरूरी हो जाती है, और जिस तरह से कौन सी मिठाई घर पर आएगी, यह जरुरी हो जाता है,  ठीक उसी तरह किस दुकान का मिष्ठान लाया जाएगा यह भी जरुरी हो जाता है। बात अगर देहरादून की करें तो यहां हर घर पर जानी- मानी कुमार स्वीट शॉप के मिष्ठान देखने और खाने को मिलेंगे। कुमार स्वीट शॉप पर लगभग हर समारोह की मिठाइयां मौजूद होती हैं। इनकी लौकी के लड्डू, रस मलाई, बाल मिठाई के तो सब दीवाने हैं ही, साथ ही अन्य पकवानों के लिए भी लंबी- लंबी लाइन कुमार स्वीट शॉप पर देखने को मिलती है।

‘कुमार स्वीट शॉप’ साल 1950 से देहरादून के लोगों की खुशियों में मिठास घोल रही है। 1950 से देहरादून के लोगों को अच्छी क्वालिटी की मिठाईयां कुमार स्वीट शॉप परोस रहा है। लोग इनकी मिठाईयों को इतना पसंद करते है कि दूर- दराज तक भी इनकी मिठाईयां पहुंचाते है। चाहे वह रिश्तेदारी में हो, या फिर खुद ही कहीं दूर- दराज जाना हो, तो मीठे में कुमार स्वीट शॉप की मिठाईयां ही ले जायी जाती है। कुमार स्वीट शॉप पर मिठाईयों के साथ ही कुछ चटपटे और नमकीन पकवानों का भी आनंद ले सकते है।

One thought on “देहरादून के लोगों की खुशियों में मिठास घोल रही ‘कुमार स्वीट शॉप’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *