शादी में कॉकटेल पार्टी के खिलाफ कुसुम जोशी, ‘शराब मुक्त विवाह’ की छेड़ी मुहिम
[ad_1]
शादी के समय मेहंदी की रात को कई जगह कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया जाता है. यह चलन अब धीरे-धीरे सामाजिक प्रतिष्ठा का भी रूप लेने लगा है. श्यामपुर खदरी निवासी समाज सेविका और मैत्री स्वयं सेविका समूह की संस्थापक कुसुम जोशी ने पिछले 11 वर्षों से शादी की रस्मों में इस परंपरा को तोड़ने का बीड़ा उठाया हुआ है.
कुसुम जोशी और उनकी साथी महिलाएं घर-घर जाकर लोगों को शादियों में ’शराब नहीं, संस्कार परोसने’ का संदेश दे रही हैं. वे सभी शादी वाले घरों में जाकर परिवार को शराब न परोसने के लिए निवेदन करती हैं.
जो परिवार अपनी शादी को शराब मुक्त तरीके से संपन्न करता है, ऐसे जोड़ों और परिवारों को समूह की ओर से शादी के मंडप में शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया जाता है.
यह कुसुम जोशी की मुहिम का ही असर है कि अब लोग अपने परिवार की शादियों के कार्ड में ’शराब मुक्त शादी’ के स्लोगन भी लिखने लगे हैं. साथ ही अब मेहंदी की रात को मांगल गीतों से इसकी शोभा बढ़ाई जा रही है.
कुसुम जोशी की इस पहल और प्रयास की सराहना करते हुए कई सरकारों द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया है. इसके साथ उनकी इस मुहिम से समाज भी अब धीरे-धीरे ’शराब मुक्त शादी’ की ओर बढ़ रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link