राष्ट्रीय

तेजस्वी यादव के लव मैरिज पर भड़के लालू-राबड़ी राज के ‘सुपर पावर’ कहा- जो परिवार की लाज नहीं बचा पाया वो खाक बचाएगा बिहार को

[ad_1]

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी (Lalu Yadav and Rabri Devi) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी (Tejashwi Yadav Marriage) पर सगे-संबंधियों ने ही बवाल करना शुरू कर दिया है. लालू यादव के सबसे छोटे साले साधु यादव (Sadhu Yadav) ने इस शादी को लेकर लालू परिवार पर जोरदार हमला (Attack Lalu Family) बोला है. साधु यादव ने इस शादी को लेकर यहां तक कह दिया कि तेजस्वी यादव ने पूरे बिहार का नहीं पूरे यादव कुल (Yadav Dynasty) को ही कलंकित कर दिया है.

शुक्रवार को साधु यादव मीडिया से बात करते हुए लालू परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने लालू परिवार का एक-एक कर पोल खोलने का भी ऐलान किया. साधु यादव ने कहा, ‘तेजस्वी यादव को हक नहीं है कि वह बिहार के 13 करोड़ जनता का नेता बने. बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी का परिवार ईसाई धर्म को मानती है. हालांकि, आपको बता दें कि लालू यादव का पूरा परिवार पिछले कई सालों से साधु यादव से दूरी बना रखा है. ऐसे में माना जा रहा है कि शादी में नहीं बुलाए जाने पर साधु यादव की बौखलाहट सामने आई है.

Tejashwi Yadav, Sadhu Yadav, Tejashwi is a stigma, Welcome with shoes, Marriage with Christian girl, Bihar, lalu yadav, rabri devi, साधु यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव का परिवार, मीसा भारती, लालू के साले साधु का तेजस्वी यादव पर हमला, तेजस्वी यादव की शादी ईसाई लड़की से क्यों हुई, किसने कहा यादव समाज कलंकित हुआ

साधु यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव की पत्नी के साथ-साथ अपने भांजियों के बारे में भी कई तरह की बातें कहीं

साधु यादव क्यों लालू परिवार से हैं खफा?
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां शादी के बंधन में बंध गए हैं, वहीं सगे संबंधियों को यह शादी रास नहीं आ रही है. खासकर तेजप्रताप और तेजस्वी के छोटे मामा साधु यादव तो बेहद नाराज हैं. साधु यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव की पत्नी के साथ-साथ अपने भांजियों के बारे में भी कई तरह की बातें कहीं, जो लिखना सही नहीं होगा.

तेजस्वी ने यादव समाज को कलंकित किया- साधु यादव
साधु यादव ने कहा, ‘तेजस्वी ने पूरे यादव समाज को कलंकित कर दिया है. उसने जमात और समाज को बदनाम कर दिया. पटना आने पर जूता-चप्पल से स्वागत किया जाएगा. ऐसा काम किया है जिससे पूरे यादव बिरादरी का सिर शर्म से झुक गया है. लालू यादव ने अपने बेटा-बेटियों को कोई संस्कार नहीं दिया? जो अपने परिवार को संस्कार नहीं सिखाया, वह बिहार को क्या संस्कार सिखाएगा? इन लोगों ने पिछले कई सालों से बिहार को बर्वाद कर दिया है. इन लोगों ने यादव समाज को ही नहीं पूरे बिहार को ठगा है.’

मीसा की शादी को लेकर क्या कहा साधु ने
साधू यादव ने कई साल पहले घटित एक घटना के बारे में भी मीडिया को बताया. साधु ने कहा, ‘मीसा भारती की शादी को लेकर हमलोग राजस्थान के एक होनहार लड़के से करना चाहते थे, लेकिन लालू यादव को पता चला कि लड़के की मां ब्राह्मण है तो उन्होंने शादी नहीं होने दी. लालू यादव ने सिर्फ इस कारण से उस परिवार में मीसा की शादी नहीं की थी क्योंकि उसकी मां ब्राह्मण थी. अब लालू यादव इस शादी में कैसे हां भर दी?

Tejashwi Yadav, Sadhu Yadav, Tejashwi is a stigma, Welcome with shoes, Marriage with Christian girl, Bihar, lalu yadav, rabri devi, साधु यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव का परिवार, मीसा भारती, लालू के साले साधु का तेजस्वी यादव पर हमला, तेजस्वी यादव की शादी ईसाई लड़की से क्यों हुई, किसने कहा यादव समाज कलंकित हुआ

पिछले कई सालों से लालू यादव का पूरा परिवार साधु यादव से दूरी बना रखी है.

क्या कहते हैं बिहार को जानने वाले
बिहार के करीब से जानने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय कहते हैं, ‘पिछले कई सालों से लालू यादव ने अपने सभी सालों खासकर साधु यादव से तो दूरी बना रखी है. हाल-फिलहाल में हुए लालू परिवार के किसी भी पारिवारिक समारोहों में भी साधु यादव की एंट्री पर नहीं हुई है. हां, एक दौर जरूर था जब साधु यादव ने मीसा भारती की शादी में पटना के सभी शोरुम से गाड़ियां उठवा लिया था. उस समय बिहार में लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार थी. राजनीतिक गलियारे में साधु यादव सुपर पावर माने जाते थे, लेकिन बाद में संबंध बिगड़े और संबंध इस कदर खराब हुए कि आना-जाना और बातचीत तक बंद हो गई. हाल-फिलहाल में तेजप्रताप ने जरूर एक बार साधु यादव को किसी कारण सरेआम सड़क पर फोन कर बुलाया था. हालांकि, तेजप्रताप की शादी में भी साधु यादव को पूछा नहीं गया था.

ये भी पढ़ें: आपके घर के अंदर की हवा ही हो गई है प्रदूषित? गैस चूल्हा, Smoking, अगरबत्ती और ऑल आउट के बारे में एक्सपर्ट ने बताई ये जरूरी बातें

तेजस्वी यादव की शादी बीते गुरुवार को ही दिल्ली के एक फॉर्म हाउस में बेहद ही गोपनीय तरीके से संपन्न हुआ. इस शादी में लालू यादव परिवार से जुड़े कुछ ही लोगों को आमंत्रित किया गया था. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस शादी में शामिल हुए थे. हालांकि, इस शादी में राजनीतिक नेताओं से दूरी रखी गई थी.

आपके शहर से (पटना)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Bihar News, Lalu Yadav, Marriage news, RJD leader Tejaswi Yadav, Sadhu, Tej Pratap Yadav, Tejashwi Yadav



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk