राष्ट्रीय

महाराष्‍ट्र सीएम उद्धव ठाकरे की गर्दन का दर्द बढ़ा, सर्जरी के लिए अस्पताल में होंगे भर्ती

[ad_1]

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) को बुधवार रात अस्पताल में भर्ती होंगे जहां उनकी गर्दन की सर्जरी की जाएगी. ठाकरे मुंबई के एचएन अस्पताल में भर्ती हुए हैं जहां उनके इलाज में दो से तीन दिन लगेंगे. सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि उद्धव ने अपनी कैबिनेट को अस्पताल में भर्ती होने के बारे में जानकारी दे दी है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि वह और उनकी सरकार पिछले करीब दो साल से कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘इस अवधि में गर्दन के दर्द को नजर अंदाज किया. निश्चित तौर पर इसका नुकसान हुआ. उचित इलाज के लिए डॉक्टरों ने दो-तीन दिन के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. इसलिए आज में अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.’’

सूत्रों ने पहले न्यूज18 को बताया था कि मुख्यमंत्री का स्पॉन्डिलाइटिस का दर्द बढ़ गया है और उनके अस्पताल में भर्ती होने की संभावना है. ठाकरे को सोमवार को एक कार्यक्रम में सरवाइकल कॉलर पहने हुए देखा गया था. उनके एक सहयोगी ने बताया था कि ठाकरे एक विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं और ट्रेड मिल पर चलते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों से उनके पैरों एवं पीठ में दर्द रहने लगा है. दिवाली से पहले पत्रकारों के साथ भेंट के दौरान उन्होंने इसका जिक्र किया भी था.’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दर्द बढ़ गया है और एक चिकित्सक दल उन पर नजर रख रहा है, वह नियमित चेक-अप के लिए भी जा रहे हैं. ’’

ये भी पढ़ें- दूसरे डोज के बाद कब ले सकते हैं कोविड बूस्टर, भारत बायोटेक के एमडी ने बताई ये जरूरी बात

ठाकरे ने सोमवार को श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग (एनएच-965) के पांच खंडों और श्री संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग (एनएच-965जी) के तीन खंडों को चार लेन का बनाने का शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया था.

https://www.youtube.com/watch?v=l78dy9qG7Ko

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये महाराष्ट्र के पंढरपुर शहर के संपर्क में सुधार लाने के लिए दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान ठाकरे गले में सरवाइकल कॉलर पहने हुए थे जिसे देखकर लोगों को काफी हैरानी भी हुई.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk