राष्ट्रीय

वैक्सीनेशन में महाराष्ट्र का नया कीर्तमान, 2.5 करोड़ लोगों को मिली वैक्सीन की दोनों डोज, जाने अपने राज्य का हाल

[ad_1]

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में देश में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) को चलाया जा रहा है. वैक्सीनेशन के क्षेत्र में देश हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. इस बीच वैक्सीनेशन को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक बड़ी खबर सामने आई है. वैक्सीनेशन में महाराष्ट्र (Maharashtra Vaccination Update) ने एक नया कीर्तमान बनाया है. राज्य ने रविवार को 2.5 करोड़ लोगों से अधिक लोगों को पूरी तरह से वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया.

वैक्सीनेशन अभियान के तहत शनिवार को देशभर (India Vaccination Update) में 65 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिसके बाद देश में वैक्सीन की खुराक लेने वालों की संख्या 90 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार देश के सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड (Covid-19 Vaccination) से बचाने के लिए टीकाकरण की समीक्षा कर रहा है.

देश के अधिकांश राज्य वैक्सीनेशन के अपने लक्ष्य को हांसिल करहे है. सभी राज्य तेजी से वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ा रहे हैं. हाल ही में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक मेगा वैक्सीन अभियान चलाया गया. इसमें कई राज्यों ने टीकारण कवरेज को बढ़ाने की अनूठी पहल की. आइए जानते है कुछ राज्यों के वैक्सीनेशन अभियान के बारे में कुछ खास बातें

उत्तर प्रदेश- वैक्सीनेशन अभियान के अपने प्रयासों में उत्तर प्रदेश लगातार तेजी ला रहा है. राज्य शुरू से ही टीकाकरण में आगे रहा है. उत्तर प्रदेश में अब तक 8,75,25,127 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 2,16,63,186 लोगो को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लग चुकी है. 27 सितंबर को राज्य ने एक दिन में सबसे अधिक कोरोना टीके लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया. इस दिन राज्य में 34 लाख से अधिक लोगों को टीके की खुराक दी गई. प्रदेश भर में 34, 88,909 लोगों को वैक्सीन दी गई.

महाराष्ट्र – महाराष्ट्र में अब तक 5,86,11,680 लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है जबकि वहीं 2,50,31,287 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

मध्य प्रदेश- मध्य प्रदेश ने अब तक 4,86,19,014 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक जबकी दूसरी खुराक से 1,53,48,922 लोगों को दी गई है.

मध्य प्रदेश में सोमवार को उन स्थानीय लोगों के टीकाकरण के लिए एक विशेष मेगा अभियान शुरू किया गया, जिन्हें अभी तक कोविड -19 टीकों की पहली खुराक नहीं दी गई है. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने सोमवार को राज्य की अब तक की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए दावा किया कि गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले टीकों के मामले में मध्य प्रदेश नंबर एक राज्य है, अब तक 2.5 लाख से अधिक गर्भवती माताओं को जैब्स मिल चुके हैं.

दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 1,22,06287 लोगों को कोरना की पहली खुराक मिल चुकी है जबकि कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या 60,14,991 है.

तमिलनाडु- तमिलनाडु में अब तक 3,69,98,091 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 1,20,17,115 लोगों को दोनो डोज मिल चुकी हैं. 12 सितंबर, 19 सितंबर और 26 सितंबर के बाद अब राज्य 10 अक्टूबर को अपना चौथा मेगा कोविड -19 टीकाकरण कैंपेन आयोजित करने की तैयारी में जुटा है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 12 सितंबर के पहले शिविर में वैक्सीन लगाने के लिए 40,000 केंद्रों की व्यवस्था की थी और इसमें करीब 20 लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया था. रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्य से कहीं ज्यादा करीब 29 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई.

केरल- केरल में अब तक 2,47,50,099 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि अब तक 1,11,26,636 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी मिल चुकी है.

केरल सरकार ने शनिवार को राज्य में कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट के कारण सिनेमाघरों, सिनेमाघरों और इनडोर सभागारों को फिर से खोलकर कोविड -19 प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा की.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *