Mumabi News: कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि, होम आइसोलेशन वालों की संख्या एक महीन में दोगुनी
[ad_1]
नई दिल्ली: अगले दो महीने पूरी तरह से त्योहारों का मौसम हैं ऐसे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को लेकर सरकार लगातार लोगों को आगाह करने में जुटी है. इस बीच महाराष्ट्र की आर्थिक नगरी मुंबई (Mumbai) में फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि कोविड के केस (Covid-19 Cases) बढ़ने की यह दर बेहद मामूली है. बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक महीने में मुंबई में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक कोरोना की संभावित तीसरी लहर और त्योहारी सीजन के बीच अब शहर के अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता 86 प्रतिशत से बढ़कर 89 प्रतिशत हो गई है. इस समय होम आइसोलेशन में उन लोगों को रखा गया है जिन्हें कोविड के हल्के और नार्मल लक्षण हैं या फिर जो उच्च जोखिम वाले मरीजों के संपर्क में आए हैं.
क्वारंटाइन में रहने वालों की बढ़ी संख्या
ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस समय माया नगरी में अगस्त के आखिरी हफ्ते में शरह में 300 से 350 के आस पास मामले आ रहे थे जो कि अब 450 -550 पर पहुंच गए हैं. आंकड़ों में यह सामने आया कि 23 अगस्त को मुंबई में कुल 31,382 नागरिक होम क्वारंटाइन में थे जबकि यही आंकड़ा एक महीने बाद 28 सितंबर को 72,460 पहुंच गया.
वहीं होम क्वारंटाइन में रहने वाले नागिरकों की संख्या में तेजी के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने कई तरह के कारकों को जिम्मेदार माना है. पाबंदियों में ढील के बाद ज्यादा संख्या में लोगों का घरों से बाहर निकलना, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या बढ़ना, बाजारों में भीड़ बढ़ना आदि. आंकड़ों में यह भी सामने आया कि उन लोगों में भी कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले जो टीका लगवा चुके हैं.
संपर्क ट्रेसिंग में आई तेजी
बीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि हमने संपर्क ट्रेसिंग को 1: 10 से बढ़ाकर 1:20 कर दिया है. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक मामलों की पहचान की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि संपर्क ट्रेसिंग से होम आइसोलेशन में रहने वाले नागिरिकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
हिंदुस्तान की खबर के अनुसार बीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि आंशिक रूप से कोविड का टीका लेने वाले नागिरक भी संक्रमित हो रहे हैं लेकिन हल्के लक्षण होने के कारण उन्हें अस्पाताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है. आंकड़ों के अनुसार 9.2 मिलियन आबादी वाले इस शहर में लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक डोज दी जा चुकी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link