राष्ट्रीय

Navratri Video: वडोदरा के मंदिर में पुरुषों ने किया गरबा, सदियों पुराना है इतिहास

[ad_1]

वडोदरा. नवरात्रि (Navratri 2021) का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर शहर में मां दुर्गा के विभिन्‍न स्‍वरूपों की आराधना के लिए पंडाल लगे हैं. साथ ही इनमें अलग-अलग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. नवरात्रि में गरबा (Garba) का भी विशेष महत्‍व है. गुजरात (Gujarat) समेत कुछ राज्‍यों में लोग नवरात्रि पर गरबा खेलते हैं. इस बीच गुजरात के वडोदरा के एक मंदिर में पुरुषों ने गरबा खेलकर सदियों पुरानी परंपरा निभाई है.

गुजरात के वडोदरा में स्थित अंबा माता मंदिर में भी नवरात्रि को काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बड़ी संख्‍या में भक्‍त यहां मां का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. यहां की एक सदियों पुरानी परंपरा है, जिसमें पुरुष गरबा खेलते हैं.

इस मंदिर से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुष लाइन में लगे हुए हैं. मंदिर में दीये जल रहे हैं. मां दुर्गा के भजन और आरती बज रही है. इस बीच पुरुष वहां लाइन में लगकर गरबा खेल रहे हैं.

मंदिर के पुजारी ने इस संबंध में जानकारी दी है कि पुराने समय में देर रात गरबा में महिलाओं के शामिल होने को सुरक्षित नहीं माना जाता था. इसीलिए पुरुष इसे करने लगे. हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि यहां महिलाओं के आने पर पाबंदी है. महिलाएं भी इसमें आ सकती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=_qRQ5M8J8KA

गरबा करने वालों में बच्‍चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. इसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *