राष्ट्रीय

News18 Chaupal में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- कंगना अच्छी प्रॉड्यूसर, निजी खयालातों से मेरा वास्ता नहीं

[ad_1]

नई दिल्ली. News18 Chaupal में गुरुवार को अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से जुड़े सवालों पर टिप्पणी की. नवाजुद्दीन ने कहा ‘कंगना रनौत कमाल की प्रोड्यूसर भी हैं, उनकी फ़िल्म की स्क्रिप्ट मुझे अच्छी लगी, बाक़ी उनकी निज़ी ज़िंदगी और उनके ख़यालात से मेरा कोई वास्ता नहीं है. असल ज़िंदगी में रोमांस नहीं कर पाया, जिसकी कमी अब रोमांटिक फ़िल्मों के ज़रिए पूरी कर रहा हूँ. शाह रुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के साथ करने की ख़्वाहिश थी, जो पूरी हो गई.’

नवाजुद्दीन ने कहा- ‘मैंने सबसे ज़्यादा मेहनत बाल ठाकरे का किरदार निभाने के लिए की थी, लेकिन दर्शकों का उस किरदार को बहुत प्यार नहीं मिला. मंटो के रोल के बारे में कुछ पता नहीं था, सिर्फ़ तस्वीरें देखी थीं. इसलिए मंटो का किरदार मैंने ख़ुद को ही ढाल दिया था. मैं अब कहानी आधारित नहीं, बल्कि किरदार पर आधारित फ़िल्मों में काम करना चाहता हूँ. मैं चाहता हूँ कि किसी एक किरदार के मन को पढ़ूँ और उसकी एक्टिंग करूं.’

नेटफ्लिक्स वेब सीरीज‘सैक्रेड गेम्स’ पर नवाजुद्दीन ने कहा- जब इसका रोल मिला, तब ओटीटी के बारे में कुछ पता नहीं था. वेब सीरीज़ के लिए पहले मैंने मना कर दिया था, फिर अनुराग कश्यप ने मुझे समझाया. ओटीटी की वजह से बहुत सारे कलाकारों को मौक़ा मिल रहा है, जिन्हें शायद फ़िल्मों में कभी काम नहीं मिल पाता. अभी ‘टीकू वेड्स शेरू’ कर रहा हूँ. ‘जोगिरा सारारारा’ कॉमेडी है. इस साल लव स्टोरी पर ही फ़ोकस कर रहा हूँ, क्योंकि ज़िंदगी में प्यार की बहुत कमी है.

यह भी पढ़ें: News18 Chaupal में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं

मैंने तो भिक्षु, सूफ़ी बनने के बारे में भी सोचा था…. सिद्दीकी
सिद्दीकी ने कहा- अभी भी लगता है कि बहुत कुछ करना है. एक ज़िंदगी भी काफ़ी नहीं होती. जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा हूँ, डर लगता है. मेरे पिता का नाम है नवाब, वो गाँव में रहते थे. अब खुद के बारे में ‘इंटरनैशनल नवाब’ सुनकर अच्छा लगता है. कभी सोचकर तो कुछ नहीं होता. मैंने तो भिक्षु, सूफ़ी बनने के बारे में भी सोचा था, लेकिन हो नहीं पाया. 22-23 साल तक यही सोचता रहा कि पहाड़ों पर चला जाता  हूँ. अभिनेता बनने के बारे में बहुत बाद में सोचा.

सिद्दीकी ने कहा- गाँव की रामलीला में मेरा दोस्त मदन राम का किरदार निभाता था, जिसकी बड़ी इज़्ज़त थी. मैं उसी दोस्त से प्रभावित था, उसी जैसा बनना चाहता था. छोटा-मोटा रोल करने के लिए भी तैयार था, तो वानर सेना के रोल मिले, लेकिन रामलीला में बड़ा किरदार निभाने की चाहत अधूरी रह गई. पहले रोल चुनते समय डर लगता था, लेकिन अब आत्मविश्वास बढ़ गया है और अपनी मर्ज़ी के रोल करता हूँ

Tags: Chaupal, Kangana Ranaut, Nawazuddin siddiqui, News18 India Chaupal, News18india Chaupal



[ad_2]

Source link

2 thoughts on “News18 Chaupal में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- कंगना अच्छी प्रॉड्यूसर, निजी खयालातों से मेरा वास्ता नहीं

  • Hi there! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization?
    I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
    If you know of any please share. Kudos! I saw similar art here:
    Code of destiny

    Reply
  • I am extremely inspired together with your writing abilities as well as with the format to your weblog. Is that this a paid topic or did you customize it your self? Anyway stay up the excellent high quality writing, it is uncommon to see a nice blog like this one these days. I like indiasamwad.com !

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *