गोवा जा रहे शिप पर ड्रग्स पार्टी में NCB की छापेमारी, बॉलीवुड मेगास्टार का बेटा हिरासत में
[ad_1]
मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) जा रहे एक क्रूज शिप (Cruise Ship) पर शनिवार शाम छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान इस शिप पर पार्टी (Drugs Party) चल रही थी और उसमें मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा था. सूत्रों ने न्यूज18 को जानकारी दी है कि इस पार्टी में एनसीबी ने 10 लोगों को ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है. इसमें एक बॉलीवुड मेगास्टार का बेटा भी शामिल है.
एनसीबी ने कॉर्डिलिया नामक क्रूज शिप पर तब छापेमारी की थी, जब ये मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था. इस छापेमारी में एनसीबी को कोकीन, हशीश और एमडी जैसी ड्रग्स बरामद हुई हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्टर का बेटा भी इसके साथ पकड़ा गया है.
इस संबंध में दो सूत्रों ने न्यूज18 से इस खबर की पुष्टि की है. शनिवार देर रात तक क्रूज शिप की तलाशी जारी थी. बॉलीवुड एक्टर का बेटा अभी हिरासत में लिया गया था, उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था. उसकी गिरफ्तारी इस बात पर निर्भर करेगी कि क्या उसके पास ड्रग्स मिली या उसने ड्रग्स ली थी. अफसर उसके फोन को जब्त करके उसके मैसेज चैट की जांच कर रहे हैं.
मुंबई में स्थित एनसीबी के सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि यह शिप मुंबई से गोवा जाना था. एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीन वानखेड़े को ड्रग्स के संबंध में टिप मिली थी. इसके बाद वह और उनकी टीम यात्री बनकर शिप पर सवार हुए थे.
सूत्रों ने बताया कि जैसे ही शिप मुंबई से निकलकर बीच समुद्र में पहुंचा तो उसमें ड्रग्स की पार्टी शुरू हो गई थी. ऐसे में शिप में मौजूद एनसीबी के अफसरों ने छापेमारी करके ड्रग्स को अपने कब्जे में लिया और तलाशी अभियान चलाया.
एक अफसर ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि इस क्रूज शिप में यात्रा के लिए 1 लाख रुपये एंट्री फीस थी. पिछले हफ्ते ही एनसीबी की मुंबई और गोवा टीमों ने एक संयुक्त अभियान में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथी गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई को ड्रग्स के मामले में गोवा से गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी ने उसके पास से चरस भी बरामद किया है. गैब्रिएला का भाई एजिसिलाओस डेमेट्रियड्स दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है और उसे पिछले साल भी एनसीबी ने बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के इस्तेमाल की जांच के तहत गिरफ्तार किया था.
एनसीबी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 2020 में हुई मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े वाट्सएप चैट के आधार पर कथित तौर पर ड्रग्स के इस्तेमाल की जांच शुरू की थी.
केंद्रीय एजेंसी ने पहले राजपूत की दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link