पीएम मोदी को मिले उपहारों की हुई नीलामी, नीरज चोपड़ा के भाले को मिली सबसे ऊंची बोली, जानें क्या लगी कीमत
[ad_1]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को मिले गिफ्ट्स के ई नीलामी ने इस बार नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 17 सितंबर से शुरू हुआ नीलामी 7 अक्टूबर को खत्म हो गया. इस दौरान पीएम को मिले गिफ्ट्स की नीलामी लगाई गई. इस तीसरे दौर में ई-नीलामी के लिए 1348 स्मृति चिन्ह और यादगार वस्तुएं नीलामी के लिए लगाए गए थे. पूरी नीलामी को डिजिटल तरीके से वेब पोर्टल www.pmmementos.gov.in के माध्यम से आयोजित किया गया था. इस बार के ई नीलामी में इस साल हुए ओलिम्पिक खिलाड़ियों और पैरालिम्पिक खिलाड़ियों की तरफ पीएम को भेंट की गई खेल के समान आकर्षण के केंद्र बिंदु में रहे.
खेल के यादगार और बहुमूल्य समानों के अलावा अयोध्या राम मंदिर के मॉडल की प्रतिकृति, वाराणसी का रुद्राक्ष सभागार और कई अन्य कीमती और दिलचस्प संग्रहणीय वस्तुएं को भी ऑक्शन के लिए लगाया गया था. सजावटी गदा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिकृति, चरखा और घंटी पर भी लोगो ने जमकर बोलियां लगाई. बहुमूल्य वस्तुओ के लिए इस बार रिकॉर्ड तोड़ 8600 से अधिक बोलियां लगाई गई.
सरदार पटेल की मूर्ति के लिए 140 बोलियां
सरदार पटेल की मूर्ति के लिए 140 बोलियां, लकड़ी के गणेश के लिए 117 बोलियां, पुणे मेट्रो लाइन के स्मृति चिह्न के लिए 104 बोलियां और विक्ट्री फ्लेम के स्मृति चिह्न के लिए 98 बोलियां लगाई गई. पैसों के मामले में सबसे बड़ी बोली नीरज चोपड़ा के भाला के लिए 1.5 करोड़ रुपये के लिए लगाई गई. वहीं भवानी देवी की ऑटोग्राफ वाली बाड़ के लिए 1.25 करोड़ रुपये की बोली, सुमित अंतिल की भाला के लिए 1.002 करोड़ रुपये की बोली और लवलीना बोरगोहेन के मुक्केबाजी दस्ताने 91 लाख रुपये की बोली लगी.
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये फैसला लिया था कि उनको मिले उपहार का वे ई ऑक्शन के नीलाम किया जाए. ऑक्शन के जरिये प्राप्त राशि का इस्तेमाल नमामि गंगे के लिए किया जाए. इस साल से पहले इस तरह का ऑक्शन दो बार पहले भी किया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link