‘न्यूज 18 लोकल’ की खबर का असर, बेजुबानों का इलाज करने वालीं देवकी को तोहफे में मिला ई-रिक्शा
[ad_1]
जिला पंचायत सदस्य ने देवकी सुबेदी को ई-रिक्शा गिफ्ट किया.
श्यामपुर गुमानीवाला के जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने गौशाला के लिए देवकी सुबेदी को ई-रिक्शा भेंट किया है.
ऋषिकेश के रायवाला स्थित प्रतीत नगर में घायल गोवंशों का अपने खर्च पर इलाज कर रहीं देवकी सुबेदी की तरफ अब लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. न्यूज 18 लोकल ने कुछ दिनों पहले इस गौशाला और इसकी संस्थापक देवकी सुबेदी की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अब उनकी मदद का सिलसिला शुरू हो गया है.
श्यामपुर गुमानीवाला के जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने गौशाला के लिए देवकी सुबेदी को ई-रिक्शा भेंट किया है. संजीव चौहान ने न्यूज 18 लोकल का धन्यवाद करते हुए कहा कि देवकी अपने निजी पैसों से पिछले 2 साल से लगातार गोवंशों की सेवा में जुटी हैं. ऐसे में हम जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि समाज हित में कार्य कर रहे ऐसे लोगों के लिए आगे आकर मदद की जाए. साथ ही बाकी लोगों को भी प्रेरित किया जाए.
गौशाला की संस्थापक और संचालिका देवकी सुबेदी ने ई-रिक्शा देने वाले जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान और न्यूज 18 लोकल का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि अब वह इस ई-रिक्शा का इस्तेमाल गोवंशों के लिए दाना-पानी लाने और उन्हें लाने-ले जाने के लिए करेंगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link