राष्ट्रीय

नक्सलियों के नाम पर वसूली और धमकी मामला: NIA ने झारखंड में 14 जगहों पर की छापेमारी

[ad_1]

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने नक्सलियों के नाम पर अवैध वसूली (Extortion) सहित सरकारी कार्यों को बाधित करने से संबंधित मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. एनआईए के एक अधिकारी के मुताबिक झारखंड (Jharkhand) के लातेहार, चतरा, रांची समेत 14 लोकेशन पर छापेमारी (NIA Raid) की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार और फरार चल रहे आरोपियों के आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई जिसमें डिजिटल डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. इन्हें जब्त कर लिया गया है.

बता दें कि लातेहार के बालूमाथ में तेतरियाखड कोलियरी में सरकारी कार्यों में बाधा और जबरन वसूली के लिए साजिश व आतंकवादी कृत्यों के संबंध में पिछले साल 19 दिसंबर को यह मामला दर्ज किया गया था. एनआईए ने इस मामले में इसी साल मार्च में फिर से केस दर्ज किया था और 17 आरोपियों के खिलाफ अगस्त में आरोपपत्र दायर किया था.

एनआईए की टीम सुजीत सिन्हा और अमन साहू गैंग से जुड़े इस मामले की तफ़्तीश कर रही है. इस गिरोह द्वारा 18 दिसंबर, 2020 को हमला कर कई सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और सरकारी कर्मचारियों को धमकी दी गयी थी. एनआईए ने इस गैंग के खिलाफ पांच अगस्त, 2021 को कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया था. एनआईए ने 17 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र पेश किया था.

आपके शहर से (रांची)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Crime News, Extortion, Jharkhand news, Naxal terror, NIA



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk