उत्तराखंड

OMG! जिंदा नीलगाय को निगल गया 25 फीट लंबा अजगर, फैली दहशत, देखें Video

[ad_1]

हल्द्वानी. आपने जंगली जानवरों के शिकार के कई वीडियोज़ देखे होंगे, जिनमें जंगली जानवर आपसी संघर्ष करते दिखाई देते हैं. आज न्यूज़18 आपको ऐसा वीडियो दिखाने जा रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर भारी-भरकम नील गाय को निगलता दिख रहा है. ये वायरल वीडियो उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले के हल्द्वानी का है, जहां आबादी से सटे इलाके में लोगों की निगाह एक विशालकाय अजगर पर पड़ी. इस अजगर ने अपने फंदे में नील गाय को जकड़ रखा था. धीरे धीरे नीलगाय को निगल रहे इस अजगर की मौजूदगी इंसानी बस्ती के बहुत करीब होने से लोगों में दहशत भी फैली है और वन विभाग को अजगर के रेस्क्यू के लिए सूचना दी गई.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे आधी नीलगाय अजगर के पेट में समा चुकी थी जबकि आधी अजगर के मुंह से बाहर थी. यहां तक आस-पास इंसानों की मौजूदगी होने के बावजूद अजगर बेखबर होकर नील गाय को निगलता हुआ देखा गया. विशालकाय अजगर की मौजूदगी आबादी इलाके के करीब होने से लोग दहशत में हैं और फॉरेस्ट टीम से इसे रेसक्यू कर जंगल में छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं.

कहां दिखा डरावना अजगर?
नीलगाय को निगलते इस विशालकाय अजगर को लोगों ने हल्द्वानी में फॉरेस्ट के तराई सेंट्रल डिवीजन में देखा. बजवालपुर गांव में रिहायशी इलाके से सटे जंगल में जैसे ही नीलगाय के अजगर के चंगुल में होने की खबर फॉरेस्ट टीम को लगी, वह मौके पर पहुंची. इस बीच अजगर को देखने को लिए वहां भीड़ लग गई थी. फॉरेस्ट टीम ने पहुंचकर लोगों को वहां से दूर रहने को कहा. फॉरेस्ट टीम ने नीलगाय को बचाने की कोशिश की, लेकिन अजगर ने नीलगाय को अपने चुंगल से नहीं छोड़ा.

‘अभी अजगर को नहीं किया जा सकता शिफ्ट’
फॉरेस्ट रेंजर उमेश आर्या के मुताबिक अजगर की लंबाई 20 से 25 फीट है. आर्या ने बताया कि जब तक अजगर गाय को पूरी तरह से नहीं निगल लेता तब कर उसे कहीं शिफ्ट करना ठीक नहीं इसलिए उसे इसी जगह पर छोड़ा गया है. साथ ही, उसके मूवमेंट पर नज़र रखी जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक ये अजगर लंबे समय से इलाके में ही रेंग रहा था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *