OMG: महिला ने एक साथ दे दिया सालभर का रेंट, रकम जानकर लोगों ने किया ट्रोल, कहा- ‘पागल औरत!’
[ad_1]
महिला ने बताया कि उसने एक बार में साल भर का रेंट चुका दिया जिसकी रकम बहुत ज्यादा थी. (फोटो: Instagram/@2.britt)
टिकटॉक (Tiktok) यूजर @2.britt ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने एक कन्फेशन किया है जो काफी वायरल हो रहा है. 20 साल की महिला ने बताया कि उसने एक साथ घर का साल भर का रेंट (House Rent) चुका दिया था. रेंट की रकम 37 लाख रुपये से ज्यादा थी.
शहरों में बहुत से नौजवान किराय के घरों (Rented Flats) में रहते हैं. ऐसे में उन्हें हर साल किराये के नाम पर मोटी रकम (Rent of Flats) चुकानी पड़ती है. कई बार तो लोग एक साथ साल भर का किराया चुका देते हैं. साल भर का किराया एक साथ चुकाने का ऑप्शन कुछ लोगों को तो ठीक लगता है मगर एक बार में बड़ी रकम देना कई लोगों के गले नहीं उतरता, वो भी रेंट के लिए. ऐसा ही कुछ हाल ही में एक महिला ने किया मगर जब उसने इस बारे में सोशल मीडिया पर बताया तो लोग हैरान हो गए. लोगों ने कहा कि महिला ने बेहद बेवकूफी भरा काम किया है.
डेली स्टार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक (Tiktok) यूजर @2.britt ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने एक कन्फेशन किया है जो काफी वायरल हो रहा है. 20 साल की महिला ने बताया कि उसने एक साथ घर का साल भर का रेंट चुका दिया था. रेंट की रकम 37 लाख रुपये से ज्यादा थी. मतलब महिला ने एक बार में 37 लाख रुपये रेंट के तौर पर दिए थे. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग दंग रह गए. लोगों ने महिला को पागल कहा क्योंकि उनके अनुसार जो रुपये उसने एक बार में रेंट के लिए दिए, उसी रुपये से वो खुद का एक घर खरीद सकती थी.
टिकटॉक पर वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Tiktok)
महिला ने अपने वीडियो में लिखा- “उस पल के बारे में सोच रही हूं जब मैंने 37 लाख रुपये से ज्यादा 12 महीने के रेंट के तौर पर एक साथ दिए थे.” महिला ने वीडियो में बताया कि पहले वो कहीं और घर ले रही थी वहां से शिफ्ट होने के बारे में सोचा. महिला ने बताया कि वहां का मकान मालिक अच्छा था तो उसने उतने दिन का पैसा लौटा दिया जितने दिन महिला उस प्रॉपर्टी पर नहीं रही. इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर उसे बेवकूफ कहा. कुछ ने कहा कि उस रुपये के बदले वो ब्रैंडफोर्ड जैसी जगह पर अपना घर खरीद सकती थी. जबकि एक ने कहा कि अगर वो और सस्ते किराय के घर में रहती तो वो काफी रुपये बचा सकती थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link