उत्तराखंड

राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ दिवस पर मसरास गांव में साफ- सफाई के साथ नशा मुक्ति अभियान चलाकर ग्राम वासियों को किया गया जागरुक

टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैंप के चतुर्थ दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्रा के द्वारा योग और एक्सरसाइज से शुरुआत की गई । इसके पश्चात मसरास गांव में जाकर न केवल साफ सफाई की गई बल्कि नशा मुक्ति अभियान, अभियान से संबंधित नुक्कड़ नाटक से ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। इसके पश्चात बौद्धिक सत्र में उत्तराखंड सरकार के पूर्व खेल राज्यमंत्री तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित माननीय नारायण सिंह राणा ने बौद्धिक सत्र की शुरुआत की।मुख्य अतिथि नारायण सिंह राणा  ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य एवं अपने जीवन से संबंधित विभिन्न घटनाओं का जिक्र किया।मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग नागेंद्र दत्त सेमवाल ने विभिन्न प्रकार की जानकारियां विभिन्न प्रकार की जानकारियां छात्र – छात्राओं को दी। वरिष्ठ शिक्षक अग्रवाल एवं राणा ने भी छात्र- छात्राओं को ज्ञान की बातें बताई। बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने बौद्धिक सत्र में भाग लिया। इस अवसर पर माननीय नारायण सिंह राणा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्रा को अपनी ओर से भागवत गीता भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *