केजरीवाल के वादे पर बोले ओपी सोनी, कोविड की दूसरी लहर में पंजाब के हर अस्पताल में भर्ती थे दिल्लीवासी
[ad_1]
नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly election) से पहले जनता से वादे और दावों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने भी पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनने पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा किया है. केजरीवाल की ओर से कहा गया कि पंजाब में आप की सरकार आने पर 16 हजार पिंड और वार्ड क्लिनिक (Pind and Ward Clinics) बनाए जाएंगे और सभी को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा. हालांकि अब सीएम केजरीवाल को लेकर पंजाब के उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ओपी सोनी (OP Soni) ने जवाब दिया है.
सोनी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के वायदे करने से पहले दिल्ली के लोगों को हकीकत में स्वास्थ्य सुविधाएं (Health Facilities) देनी चाहिए. कोविड की दूसरी लहर के दौरान पंजाब के हर एक जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों में दिल्ली के लोग इलाज कराने पहुंचे थे. दिल्ली के लोगों के पंजाब में इलाज के लिए पहुंचने से यह स्पष्ट हो जाता है कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर दिखावे का विज्ञापन दिया जा रहा है. जबकि हकीकत में दिल्लीवासियों को कुछ भी नहीं मिल रहा है.
सोनी ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को लेकर सिविल सर्जनों को हिदायतें देते हुए कहा कि पंजाब के सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं साथ ही 100 दिनों का रोडमैप भी तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है और सरकार स्वास्थ्य मशीनरी को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. वहीं आगामी त्यौहारों और कोविड की संभावित तीसरी लहर (Covid Third Wave) को देखते हुए दवाओं की खरीद को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड टीकाकरण और जांचों को बढ़ाने के लिए कहा गया है. सोनी ने सभी सिविल सर्जन से कहा कि डेंगू (Dengue) को लेकर भी स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को तेज किया जाए. आने वाले समय में वे पंजाब की स्वास्थ्य संस्थाओं का भी निरीक्षण करेंगे. अगर कहीं कमी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link
Once I originally commented I clicked the -Notify me when new feedback are added- checkbox and now every time a remark is added I get 4 emails with the identical comment. Is there any manner you can remove me from that service? Thanks!
Very nice article and straight to the point. I don’t know if this is actually the best place to ask but do you people have any ideea where to hire some professional writers? Thank you 🙂