मुंबई में ‘ओमिक्रॉन’ की दहशत, दो दिनों के लिए धारा 144 लागू; महाराष्ट्र में अब तक मिले 17 मरीज
[ad_1]
मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के चलते मुंबई में 2 दिनों के लिए धारा 144 लागू की गई है. शहर में 11 और 12 दिसंबर को धारा 144 लागू रहेगी. इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली और प्रदर्शन पर रोक रहेगी. साथ ही आदेश का पालन ना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मुंबई पुलिस कार्रवाई करेगी. भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक 32 मामले मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा मरीजों की पहचान महाराष्ट्र में हुई है. राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 9 है. जबकि, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में यह आंकड़ा क्रमश: 3, 2, 1 है.
संक्रमण को रोकने के लिए रैली, मौर्चा या जुलूसों पर रोक लगाई गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मुंबई पुलिस ने दो कारणों से शहर में धारा 144 लागू करने का फैसला किया है. पहला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की एक रैली तय थी. इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद थी. पुलिस ने ओवैसी को रैली की अनुमति नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Omicron का दिल्ली में सामने आया दूसरा केस, जिम्बाब्वे से लौटा है शख्स
दूसरा कारण, भारतीय जनता पार्टी ने संजय राउत के बयान के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई थी. शुक्रवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 नए मामले मिले थे. इनमें तीन साल का बच्चा भी शामिल था. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि तीन मामले मुंबई और चार पिंपरी चिंचवाड के थे. मुंबई में मिले तीन पुरुष मरीजों की आयु 48, 25 और 37 है. वे तंजानिया, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे.
भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए, जिनमें ओमीक्रोन के सात मामले शामिल हैं. विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रममण के मामलों की संख्या 66,42,372 जबकि मृतकों की तादाद 1,41,223 हो गई है. 64,90,936 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में हुई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के इस रूप को इसे ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ बताया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Mumbai, Omicron, Section 144
[ad_2]
Source link