अल्मोड़ा में पानी की किल्लत से लोग परेशान, नौलों पर लगी लंबी कतारें
[ad_1]
अल्मोड़ा में भारी बारिश की वजह से कोसी नदी का पानी गंदा हो गया था. दो दिनों तक कोसी में पंप नहीं चले और पूरे शहर में पानी की सप्लाई ठप रही. अल्मोड़ा में जब पानी की किल्लत होती है, तो लोग स्रोतों (नौलों) पर आश्रित हो जाते हैं. शहर में करीब 55 नौले हैं. पानी का संकट गहराने के बाद इन नौलों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग, सभी पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
अल्मोड़ा में पिछले दिनों लगातार बारिश के चलते कई जगह पानी की पाइपलाइन ध्वस्त हो गई थी. लोअर माल रोड के पास चट्टान खिसकने से सर्किट हाउस टैंक को पानी आपूर्ति करने वाली 15 इंच मोटी पाइपलाइन ध्वस्त हो गई. जिसके बाद खत्याड़ी, दुगालखोला, कैंट क्षेत्र, पल्टन बाजार, माल रोड, थपलिया, थाना बाजार, जौहरी बाजार, कुंवाड़खोला, शैलाखोला, जोशीखोला, लोअर माल रोड में पानी की सप्लाई बंद हो गई. इन इलाकों में पानी नहीं आने से लोगों ने नौलों से पानी भरा.
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती ने बताया कि भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा की कोसी नदी का पानी गंदा हो गया था, जिस कारण से अल्मोड़ा में पानी की दिक्कत हुई थी और कुछ जगहों पर पाइपलाइन ध्वस्त हो गई थीं. उन क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों को अब ठीक कर लिया गया है. पाइपलाइनों के ठीक होने और नदी का पानी साफ होने के बाद कुछ इलाकों में पानी आना अब शुरू हो गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link