पश्चिम बंगाल: सरकारी दफ्तर में टीएमसी महिला नेता की पिस्टल लिए तस्वीर हुई वायरल, भाजपा ने लगाए आरोप
[ad_1]
इंग्लिश बाज़ार (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल (west bengal) के मालदा जिले में एक सरकारी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस (trinamool congress) की एक नेता की पिस्टल के साथ पोज देने की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral) हो गई, जिससे मंगलवार को राजनीतिक विवाद पैदा हो गया. ओल्ड मालदा पंचायत समिति की अध्यक्ष मृणालिनी मंडल मैती कथित फोटो में एक आधिकारिक कुर्सी पर बैठी हैं और उनके एक हाथ में बंदूक है. मैती टीएमसी महिला इकाई की जिला इकाई की अध्यक्ष भी हैं.
टीएमसी पर निशाना साधते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोबिंद चंद्र मंडल ने आरोप लगाया कि अगर उनकी तलाशी ली जाए तो पुलिस को बम और राइफल भी मिलेगी. यह टीएमसी की संस्कृति है. पुलिस नौकरी जाने के डर से कुछ नहीं कर रही है. टीएमसी ने कहा कि पुलिस मामले को देखेगी. टीएमसी के राज्य महासचिव कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा कि आधिकारिक कुर्सी पर बैठकर कोई पिस्तौल से नहीं खेल सकता. पुलिस जांच करेगी कि यह असली पिस्तौल है या खिलौने वाली पिस्तौल है.
ये भी पढ़ें : मुंबई में रेस्टॉरेंट ऑन व्हील्स को मिली जबरदस्त कामयाबी, अब रेलवे ने लिया ऐसा फैसला
ये भी पढ़ें : ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के ठाणे में विदेश से लौटे 12 यात्री लापता
पहले भी विवादों में रह चुकी हैं मृणालिनी मंडल
उन्होंने कहा कि लेकिन, मुझे फोटो से जो पता चल रहा है, उससे यह एक असली पिस्तौल लगती है. ऐसी घटना से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए मृणालिनी मंडल मैती कई बार की कोशिश के बाद भी संपर्क नहीं हो सका. यह पहली बार नहीं है जब मैती किसी विवाद में फंसी हैं. इससे पहले उनके पति पर क्षेत्र के प्रखंड विकास अधिकारी के कार्यालय में एक सरकारी अधिकारी की पिटाई का आरोप लगा था.
ममता बनर्जी आ रही हैं मालदा, पार्टी और प्रशासन सतर्क
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जिले में आने की खबर को देखते हुए पार्टी और प्रशासन दोनोंं सतर्क हैं. इस घटना ने दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पार्टी का कहना है कि इस मामले में पुलिस निष्पक्ष होकर जांच करेगी. भाजपा का कहना है कि इस मामले में ममता बनर्जी को भी जानकारी मिल चुकी होगी. ऐसे में देखना है कि वे क्या कार्रवाई करती हैं ?
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link