राष्ट्रीय

40 सेकेंड में दुश्मन के 12 ठिकानों को तबाह करेगा कानपुर में बना पिनाक मार्क-2

[ad_1]

सीमाओं पर देश की ताकत बढ़ाने व सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने वाले पिनाक राकेट लांचर सिस्टम को कानपुर की एडवांस्ड वेपेन्स एंड इक्विपमेंट्स इंडिया लिमिटेड ( पहले आयुध निर्माणी बोर्ड) ने तैयार किया है. अब इसके एंडवांस वर्जन पिनाका-मार्क 2 को भी कानपुर में तैयार कर लिया गया है. अपने एडवांस वर्जन में यह गाइडेड मिसाइल लांच करने में सक्षम है.

12 दिन में तैयार होता है स्टेबलाइजर
एडवांस्ड वेपेन्स एंड इक्विपमेंट्स इंडिया लिमिटेड (AWEIL) के प्रवक्ता विनय अवस्थी ने बताया कि सीमा में बढ़ते तनाव को देखते हुए हमें एक लंबी दूरी वाले रॉकेट प्रणाली सिस्टम की जरूरत थी.जिसकी मारक क्षमता करीब 40 किलोमीटर तक हो. इसे देखते हुए कानपुर आयुध निर्माणी बोर्ड में पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम को तैयार किया गया. इस मिसाइल सिस्टम का सबसे संवेदनशील पार्ट स्टेबलाइजर यहां तैयार किया जाता है. एक स्टेबलाइजर बनने में करीब 12 दिन लगते हैं.

दो वेरियेंट हैं तैयार
रॉकेट लॉन्चर के तीन वैरिएंट्स हैं. मार्क-1 ये 40 किलोमीटर हमला करने के लिए है. मार्क-2 लॉन्चर से 90 किलोमीटर और मार्क-3 (निर्माणाधीन) लॉन्चर से 120 किलोमीटर तक हमला किया जा सकता है. इस लॉन्चर की लंबाई 16 फीट 3 इंच से लेकर 23 फीट 7 इंच तक है. इसका व्यास 8.4 इंच है.

एक लांचर से दागे जा सकते हैं  12 राकेट
214 कैलिबर के इस लॉन्चर से एक के बाद एक 12 पिनाका रॉकेट दागे जा सकते हैं. वही, एक बैटरी में छह लांचर होते हैं. यानी 40 सेकेंड में इससे 72 पिनाका रॉकेट दागे जा सकते हैं. इसका मतलब दुश्मन के ठिकाने को नस्तेनाबूत करने के लिए में बदलने के लिए ये सबसे बेहतरीन हथियार है. इस रॉकेट लॉन्चर की रेंज 7 किलोमीटर के नजदीकी टारगेट से लेकर 90 किलोमीटर दूर तक है.

100 किग्रा बारूद साथ ले जाने में है सक्षम
इस लॉन्चर से छोड़े जाने वाला प्रत्येक रॉकेट अपने साथ 100 किग्रा बारूद ले जाने में सक्षम है. इसके ऊपर हाई एक्सप्लोसिव फ्रैगमेंटेशन, क्लस्टर बम, एंटी-पर्सनल, एंटी-टैंक और बारूदी सुरंग उड़ाने वाले हथियार लगाए जा सकते हैं.

5700 किमी प्रतिघंटा है स्पीड
पिनाका रॉकेट की स्पीड 5700 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यानी एक सेकेंड में करीब 1.5 किलोमीटर की गति से टारगेट की तरफ हमला करती है. वहीं, मार्क-2 वर्जन में यह गाइडेड मेसाइल लांच‌  करता है. यानी किसी भी टारगेट को सेट करके यह हमला करने में सक्षम है और जरूरत पड़ने पर लांच‌ करने के बाद भी इसकी दिशा को बदला जा सकता है.
(रिपोर्ट-आलोक तिवारी)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk