राष्ट्रीय

UP Elections: यूपी चुनाव के लिए PM मोदी पूरी तरह तैयार, सपा-कांग्रेस का जीत का दावा

[ad_1]

नई दिल्‍ली. देश के पांच राज्‍यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) में उत्‍तर प्रदेश बीजेपी (BJP) के लिए सबसे अहम राज्‍य है. बीजेपी ने पहले से ही राज्‍य में जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है. हालांकि विपक्षी दल राज्‍य में इन विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. यह ध्‍यान देने वाली बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्‍तर प्रदेश (UP Election 2022) के महत्‍व को ध्‍यान में रखते हुए 2014 में चुनाव जीतने के बाद गुजरात की लोकसभा सीट को छोड़ दिया था और यूपी के वाराणसी को अपना संसदीय क्षेत्र चुना था. प्रधानमंत्री यह बात जानते थे कि 2024 में दिल्‍ली का रास्‍ता 2022 के विधानसभा चुनावों से होकर ही गुजरेगा.

जनवरी में आदर्श आचार संहिता लगने से पहले ही बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बात को साफ कर दिया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से योगी आदित्‍यनाथ ही मुख्‍यमंत्री का चेहरा होंगे. मोदी सरकार के मंत्री और नेता लगातार राज्‍य का दौरा कर रहे है. वे उद्घाटन समारोह और शिलान्‍यास कार्यक्रमों के जरिये लोगों तक अपना संपर्क बना रहे हैं.

बीजेपी ने चुनावों को लेकर चुनाव प्रभारी और चुनाव सह प्रभारी भी बना दिए हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर और चार अन्‍य नेताओं को यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करांदलजे, अन्‍नपूर्णा देवी, सरोज पांडे, कैप्‍टन अभिमन्‍यु और विवेक ठाकुर को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

बीजेपी ने क्षेत्रों को पार्टी के तीन बड़े नामों के बीच बांटा है. बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को दो क्षेत्र दिए गए हैं, जबकि गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी दो-दो क्षेत्र दिए गए हैं. पार्टी ने जेपी नड्डा को गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र दिए हैं तो गृह मंत्री अमित शाह को ब्रज और पश्चिम क्षेत्र दिए गए हैं. वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को काशी और अवध क्षेत्र मिले हैं.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: मशहूर डॉक्टर की अपहरण के बाद हत्या, फिरौती देने के बाद भी नहीं माने किडनैपर

इन सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सब कामों पर नजर रख रहे हैं. उत्‍तर प्रदेश इस बार पहला राज्‍य है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक तीन बार गए हैं. पहली बार वह सुलतानपुर गए थे और पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे का उद्घाटन किया था. इसके बाद वह महोबा और झांसी भी गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रदेश की जनता से संवाद कर रहे हैं और उनको सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही वह राज्‍य में आने वाले समय में बड़ी रैलियां भी करेंगे.

वहीं कांग्रेस के यूपी के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार यूपी आ रहे हैं क्‍योंकि उन्‍हें राज्‍य के चुनाव में हारने का डर है. उन्‍होंने कहा, ‘लोग दुखी हैं, युवा बेरोजगार हैं और महिलाएं असुरक्षित हैं. महंगाई चरम पर है और किसान मर रहे हैं. बीजेपी इन मुद्दों के कारण ही चुनाव हारेगी. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी यह जानती है कि वह राज्‍य में चुनावों में जीत नहीं रही है. उन्‍होंने दावा किया है कि यूपी में समाजवादी पार्टी ही पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=AJOLXNWT9Dk

बसपा नेता अशोक सिद्धार्थ का कहना है कि बीजेपी को यह पता है कि वो वापस सत्‍ता में नहीं आएगी. उन्‍होंने यह भी दावा किया है कि किसी भी पार्टी का राज्‍य में पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. यह एक त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा. उनका यह भी कहना है कि बसपा के मतदाता साइलेंट हैं और सिर्फ उन्‍हीं की पार्टी के पास इलेक्‍शन बूथ कमेटी है. प्रत्‍येक कमेटी में पांच सदस्‍य हैं.

Tags: BJP, Narendra modi, UP Election, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *