PM मोदी और राहुल गांधी आज उत्तराखंड में,होगा सियासी घमासान
[ad_1]
देहरादून। विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले 10 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी मंगलौर और जागेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को श्रीनगर विधानसभा पहुंच रहे हैं।पीएम मोदी श्रीनगर में क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी श्रीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. धन सिंह रावत के लिए वोट की अपील भी करेंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे एनआईटी श्रीनगर के मैदान से जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आदि शामिल होंगे।
पीएम मोदी यह दौरा स्थानीय विधायक धन सिंह रावत के लिए काफी अहम माना जा रहा है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस सीट पर प्रबल दावेदारी होने के कारण श्रीनगर सीट भाजपा-कांग्रेस के लिए नाक की सीट बन गई है।हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी दौरे से धन सिंह रावत को काफी फायदा हो सकता है।उत्तराखंड में 10 फरवरी को सियासी घमासान होने की उम्मीद है। एक तरफ जहां चुनाव प्रचार को धार देने के लिए PM नरेंद्र मोदी श्रीनगर में चुनावी जनसभा करेंगे।वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी तीसरी बार उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचेंगे।राहुल गांधी मंगलौर और जागेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
[ad_2]
Source link