उत्तराखंड

प्रधानमंत्री मोदी आज 35 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्र को करेंगे समर्पित

[ad_1]

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार को सुबह 11 बजे उत्तराखंड (Uttrakhand) में ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Rishikesh AIIMS) में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में 35 राज्यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में पीएम केयर्स के तहत स्थापित 35 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे देश के सभी जिलों में अब PSA ऑक्सीजन संयंत्र चालू हो जाएंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे. इस बाबत एक ट्वीट में पीएम ने ऋषिकेश दौरे की जानकारी दी. उन्होंने बुधवार रात लिखा- ‘मैं कल 7 अक्टूबर को देवभूमि उत्तराखंड में रहूंगा. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे. बड़े सार्वजनिक लाभ के लिए यह महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा ढांचा है.’

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार  अब तक, पूरे देश में कुल 1,224 PSA ऑक्सीजन संयंत्रों को पीएम केयर्स के तहत वित्तपोषित किया गया है, जिनमें से 1,100 से अधिक संयंत्रों को चालू किया गया है, जिससे प्रतिदिन 1,750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होता है. पीएमओ ने एक बयान में कहा- ‘यह कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से भारत की चिकित्सा ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्‍मक उपायों का प्रमाण है.’

7,000 से अधिक लोगों को मिली ट्रेनिंग
PMO ने बताया कि देश के प्रत्येक जिले में एक PSA ऑक्सीजन संयंत्र चालू करने की परियोजना को पहाड़ी क्षेत्रों, द्वीपों और दुगर्म भू-भाग वाले क्षेत्रों की जटिल चुनौतियों से निपटने के उद्देश्‍य से स्थापित किया गया था.

7,000 से अधिक कार्मिकों को प्रशिक्षण देकर इन संयंत्रों का संचालन और रखरखाव सुनिश्चित किया गया है. वे एक वेब पोर्टल के माध्यम से कामकाज की निगरानी के लिए एक एम्बेडेड इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) डिवाइस के साथ लैस हैं. इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk