राष्ट्रीय

Podcast: one sun one world one grid pm narendra modi in cop26 summit – Podcast : COP26 समिट में सौर ऊर्जा पर पीएम मोदी का संदेश – वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड

[ad_1]

नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं देश-विदेश की खबरों से भरा न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. इस पॉडकास्ट में आपसबों का स्वागत है. स्वीकार करें नमस्कार. दोस्तो, ग्लासगो में हुए COP26 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा को लेकर वन सन, वन वर्ल्ड और वन ग्रिड की परिकल्पना की बात की. दोपहर 12 बजे पीएम मोदी देश के उन 40 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग पर बात करेंगे, जहां कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा कम है. खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है, आज के पॉडकास्ट में बताएंगे कि इन दोनों सम्मानों के लिए किन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इन खबरों के अलावा देश के विधानसभा की 29 और लोकसभा की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी बताएंगे आपको. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति की भी जानकारी देंगे. इनके अलावा डेंगू, देवस्थानम बोर्ड और बिहार पंचायत चुनाव से जुड़ी खबरें भी होंगी आज के पॉडकास्ट में. फिलहाल आज की पहली खबर.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में मंगलवार को क्लाइमेट चेंज पर हो रहे COP26 सम्मेलन में दुनिया के सामने सौर ऊर्जा पर अपने विचार रखे. वैश्विक मंच से उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा का उपयोग पूरी तरह सुरक्षित है और इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस अवसर पर उन्होंने वन सन, वन वर्ल्ड और वन ग्रिड की परिकल्पना की बात कही है. पीएम मोदी ने कहा- जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल के कारण दुनिया के कई देश अमीर हुए हैं, लेकिन इसकी वजह से पृथ्वी और पर्यावरण गरीब हुए हैं. जीवाश्म ईंधन की रेस ने भूराजनीतिक विवाद भी पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा- सौर ऊर्जा पूरी तरह स्वच्छ और टिकाऊ है. चुनौती यह है कि ये ऊर्जा सिर्फ दिन के वक्त मौजूद होती है और मौसम के व्यवहार पर निर्भर करती है. वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड इस चुनौती का समाधान हो सकता है. एक वैश्विक ग्रिड के जरिए दुनियाभर में स्वच्छ ऊर्जा कहीं भी, किसी भी वक्त पहुंचाई जा सकती है.

देश में बड़े स्‍तर कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चल रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक भारत में 107 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को टीकाकरण पर समीक्षा बैठक करेंगे. वह दोपहर 12 बजे उन 40 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग करेंगे, जहां कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा कम है. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय समेत अन्‍य राज्यों में कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत कर इस विषय पर चर्चा करेंगे. इस दौरान इन सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में जिलों में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की रणनीति पर चर्चा होगी.

हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह, एथलीट नीरज चोपड़ा सहित 12 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार मिलेगा. पुरस्कार समारोह 13 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. जिन 12 खिलाड़ियों को खेल रत्न मिलेगा वे हैं मिताली राज (क्रिकेट), प्रमोद भगत ( पैरा बैडमिंटन), सुमित अंतिल (पैरा भाला फेंक), अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), कृष्णा नगर ( पैरा बैडमिंटन), एम नरवाल (पैरा शूटिंग), मनप्रीत सिंह (हॉकी), नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), रवि दहिया (कुश्ती), पीआर श्रीजेश (हॉकी), लवलीना बोर्गोहेन (मुक्केबाजी), सुनील छेत्री (फुटबॉल). इसके अलावा अर्जुन पुरस्कार के लिए क्रिकेटर शिखर धवन के साथ-साथ 35 खिलाड़ियो के नाम का चयन हुआ है.

दिल्ली में दीपावली के अवसर पर पटाखों की खरीद-बिक्री और इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस और सभी एसडीएम कड़ी नजर रखेंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पटाखे से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस और एसडीएम को 24 घंटे सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. खासतौर से दिल्ली के बार्डर एरिया में विशेष सतर्कता बरती जाएगी. इस बीच, गाजियाबाद में दिवाली से पहले हवा में प्रदूषण का स्‍तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले का एक्‍यूआई चार गुना अधिक तक पहुंच चुका है. जिले के सभी इलाके रेड जोन में आ चुके हैं. इसे ध्‍यान में रखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने सख्‍त कदम उठाया है और पहली बार ग्रीन पटाखे की बिक्री पर भी रोक लगा दी है. पुलिस को सख्‍त हिदायत दी गई है कि वह पटाखा बेचने और फोड़ने वालों पर कार्रवाई करे. जिले में लोनी की हवा की सेहत सबसे खराब है. यहां का एक्यूआई मानक से चार गुना अधिक 417 दर्ज किया गया है.

ये खबरें आप न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में सुन रहे हैं. इन्हें विस्तार से पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी डॉट न्यूज18 डॉटकॉम पर जाएं.

विधानसभा की 29 और लोकसभा की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे मंगलवार को आ गए. हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी को पटखनी देते हुए कांग्रेस ने बाजी मार ली. साथ ही यहां हुए लोकसभा की एक सीट के उपचनाव में भी कांग्रेस ही जीत मिली. मध्‍य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में तीन सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है, वहीं, एक विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई. असम में एनडीए ने अपने सहयोगी यूपीपीएल के साथ सभी 5 सीटों पर कब्जा कर लिया. भाजपा तीन सीटों पर विजयी रही, दो विधानसभा सीटें सहयोगी यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल के खाते में आई. राजस्थान में कांग्रेस ने दोनों सीट जीत लीं. पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने विधानसभा उपचुनाव में चारों सीटों पर जबरदस्त जीत हासिल की है. इन सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी का वोट शेयर सिर्फ 14.5 प्रतिशत रहा है जबकि टीएमसी का वोट शेयर 75 फीसदी.

बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण में आज यानी बुधवार को वोटिंग शुरू हो गई है. आज बिहार के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. छठे चरण के चुनाव परिणाम 13-14 नवंबर को आएंगे. छठे चरण में बिहार के 38 जिलों में से 37 जिलों में चुनाव हो रहे हैं. इन 37 जिलों में पटना का पुनपुन और मसौढ़ी प्रखंड, बक्सर का बक्सर प्रखंड, रोहतास का नोखा और नासरीगंज प्रखंड, नालंदा का परवलपुर और बिहारशरीफ प्रखंड, कैमूर का नुआंव प्रखंड, गया का बांकेबाजार, शेरघाटी और आमस प्रखंड और नवादा का मेसकौर और सिरदला प्रखंड शामिल हैं.

उत्तराखंड की सियासत में देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे पर लगातार गतिरोध बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले ताजा खबर यह है कि देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जेल भरो आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी है. हरिद्वार पहुंचे आप नेता पूर्व कर्नल अजय कोठियाल ने मीडिया से के सामने बुधवार से आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू के प्रकोप से निपटने में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों सहित तकनीकी मार्गदर्शन के लिए मंगलवार को नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विशेषज्ञों को भेजा. हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में डेंगू के मामले काफी संख्या में आने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. विशेषज्ञ दलों में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के मच्छर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी शामिल हैं.

ये खबरें आप न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में सुन रहे थे. इन्हें विस्तार से पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट हिंदी डॉट न्यूज18 डॉटकॉम पर जाएं. न्यूज 18 हिंदी के पॉडकास्ट में आज इतना ही. नई खबरों और नए अपडेट के साथ हम फिर मिलेंगे. तबतक के लिए दें विदा. नमस्कार.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk