पश्चिम बंगाल में सियासी तकरार! ममता बनर्जी ने भेजा शपथ ग्रहण का न्योता, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिया ये जवाब
[ad_1]
आशिका सिंह
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच फिर सियासी घमासान शुरू होता नजर आ रहा है. दरअसल राज्यपाल ने ममता के विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह को टाल दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 7 अक्टूबर को विधायक के तौर पर शपथ लेना है और राज्यपाल को भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का न्योता दिया गया था. राज्यपाल ने सोमवार को निमंत्रण के जवाब में कहा कि गज़ेट जारी होने पर वे इस विषय में निर्णय लेंगे.
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की शानदार जीत के पांच महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव में रविवार को 58,835 मतों के अंतर से शानदार जीत हासिल की है. उनके अलावा राज्य में दो और उपचुनाव, जंगीपुर तथा शमशेरगंज के नतीजों में भी टीएमसी ने बाजी मारी. टीएमसी के जाकिर हुसैन ने जंगीपुर में एकतरफा मुकाबले में 92,480 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की. वहीं, शमशेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम ने 26,379 मतों के अंतर से जीत दर्ज की.
ये रामराज्य नहीं ‘किलिंग राज्य’ है, लखीमपुर कांड को लेकर BJP पर बरसीं ममता
ममता ने यह शानदार जीत, इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर बहुत कम मतों के अंतर से हारने के बाद दर्ज की है. साथ ही, कोलकाता शहरी क्षेत्र में भवानीपुर सीट से ममता की इस जीत ने राज्य में उनकी लोकप्रियता को भी बयां किया है. दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट पर टीएमसी उम्मीदवार ममता बनर्जी को 85,263 वोट मिले. वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल को 26,428 मत मिले, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीव विश्वास को 4226 मत मिले.
हजारों अरब डॉलर की अवैध संपत्ति से जुड़े ‘पेंडोरा पेपर्स’ के मामलों की होगी जांच: सीबीडीटी
मुख्यमंत्री, नंदीग्राम सीट पर अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं, जो अब राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. हालांकि, इस हार के बाद ममता ने चुनाव परिणाम को कानूनी चुनौती दी थी. बनर्जी ने 2011 से इस सीट पर तीन बार जीत दर्ज की है.
नंदीग्राम में ममता की हार के बाद, राज्य के मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने विधानसभा में उनकी वापसी की राह आसान बनाने के लिए भवानीपुर सीट खाली कर दी थी. टीएमसी ने अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनाव में करीब 28,000 मतों के अंतर से भवानीपुर सीट जीती थी. इस सीट पर 2011 के बाद से ही टीएमसी का कब्जा है.
(इनपुट भाषा से भी)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link