Politics of Uttarakhand : दून में होगा शीतकालीन सत्र, गैरसैंण जाएंगे हरीश रावत तो कैसे चढ़ेगा सियासी पारा?
[ad_1]
देहरादून. 9 दिसंबर से उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में होने जा रहा है. दो दिन का ये सत्र पहले गैरसैंण में प्रस्तावित था. पहले गैरसैंण और फिर देहरादून, सत्र का स्थान बदले जाने को अब कांग्रेस मुददा के तौर पर भुनाने की कवायद रही है. पूर्व सीएम एवं कांग्रेस इलेक्शन कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत का कहना है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार को गैरसैंण जाने में ठंड लग रही है. लेकिन, मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ गैरसैंण जा रहा हूं. नौ दिसंबर को हमारे विधायक विधानसभा में जनता के सवाल उठा रहे होंगे, तो मैं गैरसैंण में सरकार की सद्बुद्धि के लिए उपवास कर रहा होऊंगा.
विपक्ष महंगाई, बेरोज़गारी, कर्मचारियों की समस्याओं पर भी सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. हाल में, कांग्रेस नेता यशपाल आर्य पर हुए हमले को लेकर भी सदन का माहौल गरमा सकता है. विपक्ष कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सवाल खड़े कर सकता है. सत्र में क्या रणनीति रहेगी, इसके लिए कांग्रेस ने बुधवार शाम अपने विधानमंडल दल की मीटिंग बुलाई है. चुनाव और विधानसभा सेशन से पहले बीजेपी गैरसैंण जैसे मुद्दों को तूल नहीं देना चाहती. गैरसैंण को मुद्दा बनाने के मामले में भाजपा ने हरीश रावत पर पलटवार करते हुए उनके चुनाव हारने को मुद्दा बनाया.
हरीश रावत के पास काम भी क्या है : उनियाल
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा, ‘गणेश गोदियाल हों या फिर हरीश रावत, दोनों ही चुनाव हारे हुए नेता हैं इसिलिए उनका विधानसभा सेशन में काम भी क्या है. वो चाहे जहां जा सकते हैं.’ चूंकि विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में यह विधानसभा का अंतिम सत्र होगा इसलिए बीजेपी भी इसका पूरा लाभ लेने और जनता को लुभाने की कवायद करने के लिए पूरी तरह तैयार हो रही है.
विधानसभा के शीत सत्र की रणनीतियों के लिए बीजेपी बुधवार को विधानमंडल दल की मीटिंग करेगी.
बीजेपी ने भी बुधवार को अपने विधानमंडल दल की मीटिंग बुलाई है. सेशन में देवस्थानम एक्ट को समाप्त करने से लेकर नजूल भूमि प्रबंधन नीति जैसे प्रस्तावों पर सरकार मुहर लगाएगी. चूंकि चुनाव में जाने से पहले ये विधानसभा का अंतिम सेशन होगा. लिहाज़ा, ये तय है कि शीतकाल का ये सेशन तो हंगामेदार होगा ही, इस दौरान सियासी पारा भी अपने चरम पर रहेगा.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Harish rawat, Uttarakhand assembly, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
[ad_2]
Source link