राष्ट्रीय

दिल्‍ली में बड़ी रैली की तैयारी, केंद्र सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस, कई नेताओं ने की बैठक

[ad_1]

नयी दिल्ली. कांग्रेस (congress) महंगाई और कुछ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र सरकार (central government) को घेरने के मकसद से अगले महीने दिल्ली में बड़ी रैली आयोजित करने की तैयारी में है और सोमवार को इसको लेकर कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रभारियों के साथ मंथन किया गया. कांग्रेस का वाररूम कहे जाने वाले ‘15 गुरुद्वारा रकाबजगंज रोड’ (15 जीआरजी) पर हुई बैठक में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ महंगाई, कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, हरियाणा की प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार और कई अन्य नेता बैठक में शामिल थे.

ये भी पढ़ें :   सुप्रीम कोर्ट पैनल के सदस्य बोले- MSP हल नहीं, इससे किसानों और ट्रेडर्स सबका नुकसान होगा

ये भी पढ़ें  :   ‘फैसले लेने से पहले, शासकों को गहराई से सोचने की जरूरत’, CJI ने कहा- लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि

बैठक के बाद कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि अगले महीने दिल्ली में कांग्रेस बड़ी रैली करेगी और बैठक में इसी को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि अगले महीने रैली होगी और जल्द ही तिथि एवं स्थान का चयन किया जाएगा.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘अभी रैली को लेकर तिथि और स्थान का चयन नहीं हुआ है. महंगाई से जनता परेशान है और कांग्रेस लोगों की लड़ाई लड़ेगी. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस को जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे हम निभाएंगे.’

Tags: Central government, Congress, KC Venugopal, Rally in Delhi



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk