राष्ट्रीय

जनवरी में होगी विधानसभा चुनावों की घोषणा, पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

[ad_1]

नई दिल्‍ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) ने मंगलवार को ओमिक्रॉन (Omicron variant) के आठ और मामले दर्ज किए हैं. इनमें से सात मामले मुंबई से और एक महानगर के बाहरी इलाके वसई विरार से सामने आया है. इससे महाराष्‍ट्र में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के 28 और भारत में 57 मामले हो गए हैं. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) की अगले छह महीने में बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका लाने की योजना है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला (CEO Adar Poonawalla) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मोदी सरकार की चार धाम परियोजना को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी
सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर चारधाम सड़क परियोजना के लिए डबल लेन की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही पूर्व जज जस्टिस ए. के. सीकरी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मोदी सरकार के लिए राहत भरा है. सुप्रीम कोर्ट ने ऑल वेदर राजमार्ग परियोजना में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की इजाजत दे दी जिसके बाद डबल लेन हाइवे बनाने का रास्ता साफ हो गया है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग PM नरेंद्र मोदी की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से शासन के किसी न किसी क्षेत्र में अपनी सरकार के लिए एक जगह बनाने को कहा और लोगों के जीवन को आसान बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील की. मोदी ने कहा कि जब यह पहल राज्यों में जोर पकड़ लेगी, तब उन्हें अपने उत्पादों को विदेशों में निर्यात करने और उत्पादों के लिए एक वैश्विक बाजार बनाने पर भी गौर करना होगा.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

Assembly Elections 2022: जनवरी में हो सकती है 5 राज्यों के चुनाव की घोषणा
उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों के चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिये कल यानी 15 दिसम्बर से चुनाव आयोग का दौरा शुरू होगा. चुनाव आयोग के दौरे की शुरुआत पंजाब से होगी. पंजाब में दो दिवसीय यानी 15 और 16 दिसम्बर को चुनाव आयोग की टीम दौरा करेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा, चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे के अलावा चुनाव आयोग के दूसरे अधिकारी पंजाब का दौरा करेंगे.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

तीन सालों में देश के हर राज्य में होगा NIA का ब्रांच ऑफिस
अगले तीन सालों के अंदर देश के हर राज्य में जांच एजेंसी एनआईए का ब्रांच ऑफिस खोला जाएगा. इससे किसी भी राज्य में अगर कोई बड़ी आतंकी वारदात होती है या कोई देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर साजिश रचने का प्रयास कर रहा है तो मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकेगा.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक, फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर
हेलीकॉप्टर हादसे में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. वह फिलहाल बेंगलुरु कमांड अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. भारतीय वायु सेना (IAF) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बीते 9 दिसंबर को वरुण सिंह को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

3 साल से ऊपर के बच्चों के लिए अगले 6 महीने में वैक्सीन लाएगा सीरम इंस्टीट्यूट
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की अगले छह महीने में बच्चों के लिए कोविड-19 का टीका लाने की योजना है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पूनावाला ने एक उद्योग सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए कहा कि ‘कोवोवैक्स’ टीके का परीक्षण चल रहा है और यह तीन साल और उससे अधिक की आयु के बच्चों को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षण के शानदार आंकड़े देखने को मिले हैं.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

आतंकी अबू जरार पुंछ एनकाउंटर में ढेर, सुरक्षाबलों पर हमले की मिली थी जिम्मेदारी
कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के खूंखार आतंकी अबू जरार को सुरक्षाबलों ने मंगलवार को मार गिराया है. अबू जरार को घाटी में कई आतंकी हमलों को अंजाम देने और पुंछ व राजौरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का टारगेट दिया गया था. सुरक्षाबलों पर हमले की फिराक में रहने वाले इस आतंकी को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने “क्लिनिकल ऑपरेशन” में ढेर कर दिया.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

दिल्‍ली-काठमांडू बस आज से होगी शुरू, कोरोना के कारण हुई थी बंद
भारत और नेपाल के बीच चलने वाली दिल्‍ली-काठमांडू (नेपाल) बस सेवा 15 दिसंबर (बुधवार) से एक बार फिर शुरू हो जाएगी. जानकारी में कहा गया है कि डॉ अंबेडकर स्‍टेडियम टर्मिनल दिल्‍ली गेट नई दिल्‍ली से इसे शुरू किया जा रहा है. यह सेवा पिछले पैटर्न की तरह ही होगी. इस बार कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इसमें नवीनतम MHA दिशानिर्देशों का पालन होगा.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

ओमिक्रॉन: देश के आधे मामले महाराष्‍ट्र में, आज 8 केस मिलने से 28 हुए मरीज
महाराष्ट्र ने मंगलवार को ओमिक्रॉन के आठ और मामले दर्ज किए हैं. इनमें से सात मामले मुंबई से और एक महानगर के बाहरी इलाके वसई विरार से सामने आया है. इससे महाराष्‍ट्र में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के 28 और भारत में 57 मामले हो गए हैं. जानकारी में बताया गया है कि महाराष्‍ट्र में कुल 28 मामलों में से 12 मुंबई से, 10 पिंपरी चिंचवड़ से, दो पुणे से और एक-एक कल्‍याण डोंबिवली, नागपुर, लातूर और वसई विरार से हैं.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

जासूसी करने वाला पेगासस स्पाईवेयर जल्‍द होने वाली है बंद
जासूसी करने वाला पेगासस स्पाईवेयर वाली कंपनी एनएसओ जल्द ही बिकने वाली है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को बेचने को लेकर कई इन्वेस्टमेंट फंड से बातचीत हुई है. अमेरिका की दो कंपनियों ने इसे खरीदने पर दिलचस्पी दिखाई है. नाम ना बताने की शर्त पर इस मामले के जानकारों ने बताया कि यह बातचीत बेहद निजी तौर पर हुई है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

Tags: Corona, Corona vaccine, Coronavirus, COVID 19, Maharashtra, Omicron



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk