जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली की तैयारियां जोरों पर, बीजेपी ने कहा- ये सियासी पाखंड है
[ad_1]
जयपुर. देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को प्रस्तावित महारैली के लिए कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहुंच गए. शहर के प्रमुख सड़क चौराहों पर इस रैली के पोस्टर-बैनर लग चुके हैं जिन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) छाए हुए हैं. कांग्रेस की इस रैली को महंगाई के साथ-साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ पार्टी के बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी के संगठन महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने यहां कहा ‘’प्रस्तावित ‘महंगाई हटाओ महारैली’ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी.’
रैली पहले दिल्ली में होनी थी लेकिन मंजूरी नहीं मिलने पर इसे जयपुर में किया जा रहा है. रैली यहां के विद्याधर नगर स्टेडियम में होनी है और पार्टी सूत्रों के अनुसार इसके लिए वह अधिक से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसे कांग्रेस आलाकमान के सामने राजस्थान में सरकार और पार्टी संगठन का शक्ति परीक्षण भी माना जा रहा है. वहीं, इस रैली के प्रचार-प्रसार के लिए शहर के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों पर बैनर-पोस्टर लग गए हैं.
राहुल गांधी पोस्टर में बने मुख्य चेहरा
इन पोस्टर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के चित्र हैं. लेकिन खास बात यह है कि इनमें राहुल गांधी के फोटो को प्रमुखता दी गई है और वह हर पोस्टर के केंद्र में हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को कुछ स्थानीय अखबारों के पहले पन्ने पर जो विज्ञापन दिया गया उसमें भी ‘बीच’ में राहुल गांधी की ही तस्वीर है. राजनीतिक गलियारों में इसे राहुल गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारियों के संकेत में रूप में देखा जा रहा है.
बीजेपी ने बताया सियासी पाखंड
कांग्रेस इस महारैली को बीजेपी ने सियासी पाखंड बताया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने झुंझुनू में संवाददाताओं से कहा, “राज्य की कांग्रेस सरकार को तीन साल होने जा रहे हैं, जो वादाखिलाफी और झूठे वादों के लिए जानी जाती है, यही इसका रिपोर्ट कार्ड है और कांग्रेस की यह रैली एक सियासी पाखंड है.’
कांग्रेस नेताओं से अपने चुनावी वादों पर ध्यान देने की बात करते हुए पूनियां ने कहा कि राहुल गांधी जरूर राजस्थान आएं, लेकिन यह भी बताएं कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल, सबसे महंगी बिजली राजस्थान में क्यों है.
ये भी पढ़ेंः- OMICRON: भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुई 33, क्या आने वाली है तीसरी लहर?
पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा,’ राहुल गांधी हमारे नेता हैं. हर कोई चाहता है कि वह दुबारा पार्टी अध्यक्ष बनें.’ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रैली में भाग लेने आएंगे. हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इसमें शामिल होने के बारे में अभी स्पष्ट नहीं है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने इस बारे में कहा, “यह रविवार को ही स्पष्ट होगा.’’
राजधानी जयपुर में पिछले दो-ढाई साल में पहली बार इतना बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम होने वाला है. कांग्रेस का प्रदेश संगठन इसे एक मौके के रूप में भुनाने और पार्टी आलाकमान के सामने अपनी ‘क्षमता’ दिखाने के अवसर के रूप में ले रहा है.
अशोक गहलोत ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्याधर नगर स्टेडियम जाकर तैयारियों का जायजा लिया. यहां गहलोत ने कहा,’ महंगाई के खिलाफ इस रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों में जबरदस्त उत्साह है. महंगाई बड़ा मुद्दा है जिससे देश का हर आदमी दुखी है. यह केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है.’’ उन्होंने कहा कि इस रैली सेपूरे देश में एक संदेश जाएगा और केंद्र की राजग सरकार के पतन की शुरुआत होगी. साथ ही कहा, “अगला विधानसभा चुनाव हम कैसे जीतें, उसकी शुरुआत की रैली भी कल ही होगी.”
पार्टी ने अलग-अलग राज्यों से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए प्रभारी नियुक्त कर उनके नाम व फोन नंबर जारी किए हैं. रैली की तैयारियों के लिए 11 समितियां गठित की गई हैं. प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिलों के लिए मंत्रियों को प्रभारी बनाकर लोगों को जुटाने का लक्ष्य दिया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bjp rajasthan, Congress, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news
[ad_2]
Source link