ऋषिकेश: AIIMS और IIT ने शुरू किया प्रोजेक्ट ‘उड़ान’, ग्रामीणों को मिलेगा इसका लाभ
[ad_1]
इस योजना को ‘उड़ान’ नाम दिया गया है.
उत्तराखंड में आज भी ऐसे कई गांव हैं, जो अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं से कोसों दूर हैं.
ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और IIT रुड़की ने प्रदेश के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को घर बैठे इलाज मुहैया कराने के लिए एक पहल शुरू की है. जिसके तहत उड़ान प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया है. इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को फोन के माध्यम से ऋषिकेश एम्स के डॉक्टरों का परामर्श मिल सकेगा.
उत्तराखंड में आज भी ऐसे कई गांव हैं, जो अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं से कोसों दूर हैं. ऐसे गांवों को चिह्नित कर सबसे पहले उस गांव में जाकर ग्रामीणों को टेली हेल्थ नंबर दिया जाएगा. इस नंबर पर फोन कर ग्रामीण डॉक्टरों से अपनी बीमारी का परामर्श ले सकेंगे.
AIIMS के सोशल आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा कि उड़ान प्रोजेक्ट को गांव-गांव तक पहुंचाने की तैयारी हो चुकी है, जिसके लिए राज्य के दूरस्थ गांव को चयनित किया जा रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link