बेंगलुरु में सड़क हादसा: तेज रफ्तार मर्सिडीज ने 7 गाड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत; ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
[ad_1]
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सड़के हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह घटना मंगलवार को शहर के इंदिरानगर इलाके में उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार से चल रही मर्सिडीज बेंज कार कथित रूप से सामने से एक अन्य कार से टकरा गई और मौके से भागने की कोशिश में सड़क पर कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी.
डीसीपी ट्रैफिक (ईस्ट जोन) शांत राजू ने बताया कि मर्सिडीज पहले एक बाइक से टकराई और भागने के प्रयास में उसने वहां पास ही में खड़ी मारुति ऑल्टो कार को टक्कर मार दी, जिससे उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
इस बड़े सड़क हादसे में मर्सिडीज के अलावा कुल सात वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. मर्सिडीज के ड्राइवर का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link