दिल्ली से देहरादून के लिए निकला RSS प्रचारक पांच दिन से लापता, उत्तराखंड की इन लोकेशनों पर हो रही तलाश
[ad_1]
देहरादून. मूलत: नागपुर से ताल्लुक रखने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक डॉक्टर सुकुमार 8 दिसंबर को दिल्ली से उत्तराखंड के लिए निकले थे, लेकिन पिछले करीब एक हफ्ते से लापता हैं. सुकुमार की तलाश उत्तराखंड के कई इलाकों में की जा रही है. खास तौर से नदियों के किनारों पर खोजबीन की जा रही है और नदी के मुहानों से ताल्लुक रखने वाले स्थानीय लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है. संघ में संगठन मंत्री की ज़िम्मेदारी संभालने वाले सुकुमार के बारे में अब तक हुई जांच में उनकी लास्ट लोकेशन के बारे में पता चलने के बाद उत्तराखंड में तफ्तीश शुरू की गई है.
जोशीमठ से न्यूज़18 संवाददाता नितिन सेमवाल की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर सुकुमार देवप्रयाग से अचानक लापता हो गए थे, जिनकी खोजबीन पूरे उत्तराखंड में जारी है. चमोली पुलिस ने भी उत्तराखंड के प्रथम प्रयाग विष्णु प्रयाग में खोजबीन शुरू कर दी है. अलकनंदा नदी के किनारे किनारे पुलिस खोजबीन कर रही है. इससे साफ है कि मानकर चला जा रहा है कि डॉक्टर सुकुमार किसी दुर्घटना के शिकार हो गए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक सुकुमार देवप्रयाग से हरिद्वार के लिए निकले थे और इसके बाद से ही वह लापता हैं.
आखिरी लोकेशन देवप्रयाग थी!
देवप्रयाग से पहले की बात करें तो दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से सुकुमार देहरादून के लिए 8 दिसंबर को निकले थे. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून जीआरपी ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया और बताया कि उस ट्रेन से सुकुमार का देहरादून न पहुंचना पाया गया. जीआरपी के स्टेशन हाउस अफसर टीएस राणा के मुताबिक सुकुमार की आखिरी लोकेशन देवप्रयाग थी, जहां उन्होंने कुछ समय बिताया.
ऋषिकेश में क्यों शुरू हुई खोज?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दिल्ली से सीधे देहरादून आने के बजाय सुकुमार ट्रेन से हरिद्वार जंक्शन पर उतरे थे और फिर वहां से उन्होंने एक बस के माध्यम से देवप्रयाग की यात्रा की. सुकुमार के आरएसएस से जुड़े अन्य साथियों ने जीआरपी को बताया कि उनकी सुकुमार के साथ आखिरी बातचीत तब हुई थी, जब वह देवप्रयाग के एक प्राचीन मंदिर में थे. साथियों के मुताबिक वहां से वह ऋषिकेश की बस के बारे में जानना चाह रहे थे इसलिए ऋषिकेश में भी सुकुमार की तलाश की जा रही है.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Crime News, Rashtriya Swayamsevak Sangh, RSS, Uttarakhand news
[ad_2]
Source link