राष्ट्रीय

RSS ने शाखा के लिए बनाया क्विज गेम, रामायण-महाभारत से जुड़े होंगे प्रश्‍न

[ad_1]

नई दिल्‍ली. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने अपने स्‍वयंसेवकों (Volunteers) को संस्‍कारी, सदगुण संपन्‍न और निर्णय कुशल बनाने के मकसद से क्विज गेम (Quiz Game) तैयार किया है. इन क्विज गेम को ई-शाखाओं पर आसानी से खेला जा सकता है. संघ के अखिल भारतीय कुटुंब प्रमुख रवींद्र जोशी ने कहा, हमने देखा है कि आसान से दिखने वाले सवाल का जवाब भी बच्‍चे सही तरीके से नहीं दे पाते हैं. उदाहरण के तौर पर लाल रंग की गाय हरी घास खाकर किस रंग का दूध देगी. इस सवाल का जवाब बच्‍चे अकसर लाल या हरा देते हैं. ऐसे में हमने बच्‍चों को व्‍यवहारिक अनुभव देने की तैयारी की है.

इसी तरह बच्‍चों को रामायण और महाभारत से जुड़ी जानकारी देने के लिए भी एक क्विज गेम तैयार किया है. इसमें स्वयंसेवक समूह में बंटकर दोनों ग्रंथों के 20-20 पात्रों के नाम बोलते हैं. जोश ने कहा कि ई-शाखाओं के चलते काफी कुछ बदल गया है. अब लाठी-दंड के गेम काफी पीछे छूट गए हैं और परिवार के बीच रहकर इसे नहीं किया जा सकता है. ऐसे में स्‍वयं सेवकों के लिए ई-गेम्स नया बदलाव लेकर आएगा.

संघ के 45 प्रांतों में अब तक गेम लॉन्‍च किए हैं और इसमें स्‍थानीय खेलों को भी जोड़ा गया है. ध्रुव गेम के जरिए स्‍वयंसेवक रामायण या महाभारत से कोई पात्र मन में सोचता है और अन्‍य उससे सवाल पूछकर सही नाम तक पहुंचते हैं. इसके साथ शारीरिक व्‍यायाम पर भी बल दिया जा रहा है.

इसके लिए छोटे-छोटे अभ्‍यास कराए जा रहे हैं. उदाहरण के तौर पर जमीन पर बैठने के बाद बिना सहारे खड़े होना, दोनों पैर फैलाकर माथा घुटने पर लगाना आदि. इसके साथ ही कई बार महापुरुषों की पगड़ी दिखाकर उनसे महापुरुषों का नाम जानने की कोशिश की जाती है और उनके बारे में बताया जाता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *