रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, एयर इंडिया की भुवनेश्वर फ्लाइट कैंसिल होने पर फूटा गुस्सा
[ad_1]
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा खड़ा किया. यह लोग कोलकाता-रांची-भुवनेश्वर फ्लाइट (Kolkata-Ranchi-Bhubaneshwar Flight) कैंसिल होने की वजह से नाराज थे. यात्रियों का कहना था कि एयरलाइंस कंपनी द्वारा अचानक फ्लाइट रद्द करने से उन्हें खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इससे नाराज यात्रियों ने रांची एयरपोर्ट के अंदर हंगामा मचाया. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह लगभग 8:45 बजे एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट कोलकाता से रांची पहुंची थी. इसे सुबह 9:25 बजे यहां से भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरना था. लेकिन रांची पहुंचने पर विमान के इंजन में खराबी का पता चलने पर एयर इंडिया की एटीआर फ्लाइट (ATR Flight) को रद्द कर दिया गया.
फ्लाइट कैंसिल होने से करीब 70 यात्री रांची एयरपोर्ट पर काफी देर तक फंसे रहे. कई यात्री जिनको रांची से भुवनेश्वर जाना था, वो सड़क मार्ग से भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए. लेकिन जो यात्री कोलकाता से भुवनेश्वर जा रहे थे वो रांची में फंस कर रह गए. इन यात्रियों ने न्यूज़ 18 से बताया कि महिलाओं और बच्चों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनके सामने टिकट रिफंड करने का भी विकल्प नहीं है।.
यात्री सौरभ ने बताया कि एयर इंडिया की तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है. दरअसल जिन यात्रियों ने कोलकाता से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट पकड़ी थी उनकी ट्रांजिट फ्लाइट होने की वजह से वो अपनी टिकट भी कैंसिल नहीं करा सकते थे. दूसरी टिकट लेने पर उन्हें कई गुना ज्यादा किराया चुकाना पड़ता ऐसे में उनके सामने रांची में दूसरे विकल्प के इंतजार करने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं था.
महिला यात्री रेणुका चौधरी ने कहा कि कई घंटे इंतजार करने के बाद बाद भी भुवनेश्वर किस फ्लाइट से जाना है, एयर इंडिया की ओर से यह नहीं बताया जा रहा. इस दौरान बच्चे भी बेहद परेशान नजर आए.
आपके शहर से (रांची)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Flight cancelled, Flight Passenger, Flight Ruckus, Jharkhand news, Ranchi Airport
[ad_2]
Source link